Move to Jagran APP

Mohammed Shami कर्नाटक के खिलाफ नहीं खेलेंगे रणजी मैच, Border Gavaskar Trophy में लेट एंट्री की उम्मीद भी खत्म?

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बंगाल बनाम कर्नाटक का मैच नहीं खेलेंगे और उम्मीद है कि वह मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलने का फैसला करेंगे। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें जल्दबाजी में नहीं लाया जाएगा। इस पर भी सोचा जा रहा है कि शमी अपनी गति और आराम से प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं।

By Agency Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sat, 02 Nov 2024 09:48 PM (IST)
Hero Image
Mohammed Shami रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे
नई दिल्ली, आईएएनएस। Mohammed Shami Ranji Trophy Return। टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के बाद लंबे समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं। उनके 6 नवंबर से बेंगलुरु में कर्नाटक के विरुद्ध होने वाले बंगाल के आगामी रणजी ट्राफी मैच के साथ वापसी करने की उम्मीद थी, लेकिन वह एक बार फिर मैदान पर वापसी करने से चूक गए हैं।

शनिवार को घोषित हुई बंगाल की टीम में शमी का नाम शामिल नहीं है। मध्य प्रदेश के खिलाफ शमी के इंदौर के होलकर स्टेडियम में 13 नवंबर से शुरू होने वाले मैच में हिस्सा लेने की पूरी संभावना है।

Mohammed Shami रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे

दरअसल, बंगाल की टीम  तीन मैचों के बाद पांच अंकों के साथ एलीट ग्रुप सी में चौथे स्थान पर है। 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट ले चुके शमी ने 20 अक्टूबर को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुभमन गिल और सहायक कोच अभिषेक नायर के सामने भारतीय टीम के नेट अभ्यास में गेंदबाजी की थी।

अगले ही दिन शमी ने गुरुग्राम में एक कार्यक्रम में कहा था कि वह 100 प्रतिशत फिट हो चुके हैं और उन्होंने कुछ घरेलू मैच खेलने में गहरी दिलचस्पी दिखाई थी। शमी ने आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में वनडे विश्व कप फाइनल के रूप में खेला था। उस टूर्नामेंट में भारत के शुरुआती मैचों में नहीं खेलने के बावजूद शमी ने 10.70 की औसत से सर्वाधिक 24 विकेट लिए थे।

यह भी पढ़ें: Mohammed Shami ने BCCI और फैंस से मांगी माफी, टीम इंडिया में नहीं चुने जाने के बाद स्टार का रिएक्शन वायरल

उन्होंने इस साल 26 फरवरी को लंदन में अपने दाहिने एचिलीज टेंडन की समस्या के लिए सफल सर्जरी करवाई और तब से एनसीए में पुनर्वास और रिकवरी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है, जिसके बाद उन्होंने हाल ही में गेंदबाजी में धीरे-धीरे वापसी की।

कब तक वापसी करेंगे Mohammed Shami?

शमी बंगाल बनाम कर्नाटक का मैच नहीं खेलेंगे और संभावना है कि वह मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलने का फैसला करेंगे। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें जल्दबाजी में नहीं लाया जाएगा। इस पर भी सोचा जा रहा है कि शमी अपनी गति और आराम से प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: Mohammed Shami के करियर पर लग गया विराम! BCCI के एक फैसले ने फैंस को चौंकाया

Bengal Squad: बंगाल की स्क्वाड इस प्रकार-

अनुस्तुप मजूमदार, ऋद्धिमान साहा, सुदीप चटर्जी, सुदीप के घरामी, शाहबाज़ अहमद, वृत्तिक चटर्जी, अविलिन घोष, शुवम डे, शकीर हबीब गांधी, प्रदीप्त प्रमाणिक, आमिर गनी, ईशान पोरेल, सुरज सिंधु जायसवाल, मोहम्मद कैफ, रोहित कुमार, ऋषव विवेक।