Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025: Mohammed Shami ने चुनी भारत की प्‍लेइंग 11, रिंकू सिंह को बाहर करके चौंकाया

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 09:57 PM (IST)

    भारतीय टीम के स्‍टार तेज गेंदबाज मोहम्‍मद श‍मी ने एशिया कप 2025 के लिए भारत की सर्वश्रेष्‍ठ प्‍लेइंग 11 का चयन किया है। शमी ने अपनी पसंदीदा प्‍लेइंग 11 में रिंकू सिंह को नहीं चुनकर फैंस को चौंका दिया है। शमी ने कुलदीप और शिवम दुबे के बीच किसी एक को चुनने की बात भी कही। जानें शमी ने अपनी प्‍लेइंग 11 में किसे जगह दी।

    Hero Image
    रिंकू सिंह ने पिछली पारियों में 67 रन बनाए (Pic Credit- ICC X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने एशिया कप 2025 के लिए भारत की अपनी सर्वश्रेष्‍ठ प्‍लेइंग 11 चुनी है। 35 साल के शमी ने रिंकू सिंह को जगह नहीं देकर भारतीय फैंस को चौंका दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शमी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एशिया कप 2025 के लिए भारत की अपनी पसंदीदा प्‍लेइंग 11 का चयन किया। शमी ने ओपनिंग के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी पर भरोसा जताया। शर्मा-सैमसन की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका दौरे सहित पिछली कुछ सीरीज में दमदार प्रदर्शन करके दिखाया। फिर शमी ने तीसरे नंबर के लिए उप-कप्‍तान शुभमन गिल को चुना।

    मोहम्‍मद शमी ने चौथे नंबर के लिए कप्‍तान सूर्यकुमार यादव को चुना। उन्‍होंने पांचवें और छठे नंबर के लिए क्रमश: तिलक वर्मा व हार्दिक पांड्या को जगह दी। शमी ने साथ ही कहा कि ऑलराउंडर के रूप में वो अक्षर पटेल को रखेंगे जबकि कुलदीप यादव या शिवम दुबे में से किसी एक को चुनेंगे। इसके अलावा मिस्‍ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह व अर्शदीप सिंह को चुना।

    मोहम्‍मद शमी की पसंदीदा प्‍लेइंग 11

    अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

    रिंकू के प्रदर्शन पर बातचीत

    भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने रिंकू सिंह के बारे में बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि रिंकू सिंह का पिछले कुछ टी20 इंटरनेशनल मैचों में प्रदर्शन निरंतर अच्‍छा नहीं रहा है। उनका मानना है कि आईपीएल 2025 में केकेआर ने रिंकू की मेहनत का भरपूर फायदा उठाया।

    जिस स्‍ट्राइक रेट के साथ हार्दिक पांड्या खेलते हैं, जो खिलाड़ी उनके आस-पास हैं, ऐसा नहीं कि वो प्रदर्शन नहीं करेंगे। रिंकू सिंह ने प्रदर्शन किया, लेकिन भारत के लिए उनका हालिया प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा।

    रिंकू ने भारत के लिए पांच पारियों में 67 रन बनाए। आईपीएल में मेरे ख्‍याल से केकेआर ने उसका सही उपयोग नहीं किया। उसने यूपी टी20 लीग खेला और 11 पारियों में 372 रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित की। मगर भारत के लिए उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा।

    रिंकू सिंह ने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू किया। उन्‍होंने 24 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 42 की औसत और 161.06 के स्‍ट्राइक रेट से 546 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- IND Vs PAK मैच का रोमांच हुआ खत्म! दुबई में होने वाले मुकाबले के अभी तक नहीं बिके पूरे टिकट, इतनी है प्रीमियम सीट की कीमत

    यह भी पढ़ें- 6,6,6,6,6... Rinku Singh का प्रचंड फॉर्म जारी, Asia Cup के लिए अब भारत को डरने की जरूरत नहीं