Mohammed Shami: ‘हर मैच से पहले इंजेक्शन लगवाए, मैंने दर्द झेला और खेला…’, मोहम्मद शमी ने World Cup के बाद किया बड़ा खुलासा
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने PUMA इंडिया के साथ खास इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा किया। शमी ने इस विश्व कप में 24 विकेट लेने के बाद अपने परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विश्व कप 2015 में वह इंजेक्शन लगवाकर मैच खेला करते थे। डॉक्टर्स ने उन्हें खेलने से साफ मना कर दिया था। उन्होंने अपने साथ गुजरी आपबीती का खुलासा किया।
Mohammed Shami ने World Cup के बाद किया चौंकाने वाला खुलासा
दरअसल मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने PUMA इंडिया के साथ खास इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा किया। शमी ने कहा कि साल 2015 विश्व कप (World Cup 2015) से ठीक पहले उनके घुटने में सूजन आ गई थी। डॉक्टर्स ने उन्हें सर्जरी कराने को कहा था, लेकिन उन्होंने सर्जरी नहीं कराई और खेलना जारी रखा।इसके साथ ही जब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से पूछा गया कि भारत की तरफ से विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है, ऐसे में आप कैसा महसूस कर रहे है। तो उन्होंने कहा कि मैं कोशिश करता हूं कि विकेट लेना है। मैं टारगेट लेकर नहीं चलता हूं कि मुझे इतने विकेट लेने हैं और मेरा रिकॉर्ड बन जाएगा। यह भी पढ़ें: Mohammed Shami ने घर पहुंचकर बीमार मां को लगाया गले, प्यारी-सी तस्वीर शेयर कर लिखा- 'आप मेरे लिए...'शमी ने आगे कहा,"मैंने दर्द झेला और खेला। मेरी जगह कोई और खिलाड़ी होता तो वह नहीं खेलता। मेरे पास दो ऑप्शन थे पर मैंने रेस्ट नहीं लिया और देश को चुना। मुझे डॉक्टर्स ने कहा था कि तुम खेलना भूल जाओ, लेकिन हर मैच से पहले मैं इंजेक्शन लगवाता था और अगले दिल मैच खेलता था। जब आप देश के लिए खेलते हैं तो आप सब कुछ भूल जाते हैं।"
"लोगों का क्या होता है मैच से पहले ग्राउंड में जाते है और पिच पर नाखून मारकर देखते हैं। मैं ऐसा प्रेशर नहीं लेता हूं, क्योंकि जब आपको बॉल लेने के बाद पता चलना है कि विकेट में कितना स्किंग है और कितना बाउंस है क्या है, तो ऐसे पिच को दबाके नहीं पता चलने वाला। आप जितना सिंपल रह सकते हो, उतना ही आप अच्छा परफॉर्म कर सकते हो। बेहतर है आप सुबह उठे, फ्रेश होए और चाय पिये, गाना सुने। गांव के आदमी है यार, नई चीजों में नहीं चला। जहां से आए हैं, उसी बैकग्राउंड में रहना है।"