Move to Jagran APP

Mohammed Shami की जल्‍द भारतीय टीम में होगी वापसी! 1 साल बाद इस टीम के खिलाफ मैदान में उतरेंगे

वनडे विश्‍व कप 2023 के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी अब वापसी के लिए तैयार हैं। शमी ने करीब एक साल से क्रिकेट नहीं खेला है। शमी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 19 नवंबर 2023 को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए वनडे विश्‍व कप 2023 के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 12 Nov 2024 12:54 PM (IST)
Hero Image
भारतीय टीम के लिए आई अच्‍छी खबर। इमेज- बीसीसीआई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वनडे विश्‍व कप 2023 के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी अब वापसी की रााह पर हैं। शमी करीब एक साल से क्रिकेट से दूर हैं। अब वह बंगाल टीम में वापसी करने जा रहे हैं।  

शमी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 19 नवंबर, 2023 को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए वनडे विश्‍व कप 2023 के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। विश्‍व कप के बाद शमी ने सर्जरी कराई थी और तब से ही वह रिहैब के दौर से गुजर रहे थे।

रणजी ट्रॉफी में होगी वापसी

अब शमी रणजी ट्रॉफी में वापसी के लिए तैयार हैं। वह बंगाल के अगले मैच में मध्‍यप्रदेश के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने मंगलवार को मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। इससे पहले शमी को बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। बीसीसीआई ने तब शमी पर कोई अपडेट भी नहीं दिया था।

CAB ने दी जानकारी

CAB ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, भारतीय क्रिकेट टीम और बंगाल क्रिकेट के लिए अच्‍छी खबर सामने आई है। रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच से शमी की क्रिकेट में वापसी हो रही है। वह बंगाल और मध्‍यप्रदेश के बीच होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे। इस मैच की शुरुआत बुधवार से इंदौर में होगी। शमी की एक साल बाद क्रिकेट में वापसी हो रही है। वह मध्‍यप्रदेश के खिलाफ बंगाल गेंदबाजी अटैक की अगुआई करेंगे।

ये भी पढ़ें: Mohammed Shami कर्नाटक के खिलाफ नहीं खेलेंगे रणजी मैच, Border Gavaskar Trophy में लेट एंट्री की उम्मीद भी खत्म?

बंगाल की हालत पतली 

ग्रुप सी में बंगाल टीम अभी 5वें नंबर पर है। टीम ने 4 मैच खेले हैं और जीत का स्‍वाद तक नहीं चखा है। बंगाल के 3 मैच ड्रॉ रहे हैं और 1 बेनतीजा रहा है। ऐसे में टीम के 8 अंक हैं। ग्रुप सी में हरियाणा टॉप पर है। हरियाणा ने 4 में से 2 मैच जीते हैं और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टीम के 19 अंक हैं।

ये भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy के बाद अब इस टीम में नहीं मिली Mohammed Shami को जगह, स्‍क्वॉड का एलान हुआ