Mohammed Siraj: अपने बेटे का हौसला बढ़ाने स्टेडियम पहुंचा सिराज का परिवार, दिल छू लेने वाली तस्वीर हुई वायरल
Mohammed Siraj Family IND vs NZ 1st ODI सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को खेलता देखने के लिए उनका परिवार स्टेडियम में स्पॉट हुआ।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 18 Jan 2023 10:12 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Mohammed Siraj Family, IND vs NZ 1st ODI। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम को 12 रनों से जीत हासिल हुई। इस मैच को देखने आए फैंस से स्टेडियम खचा-खच भरा है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को खेलता देखने के लिए उनका परिवार स्टेडियम में स्पॉट हुआ। सिराज के परिवार के सदस्यों की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह मैच का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे है।
IND vs NZ: Mohammed Siraj को लाइव खेलता देखने पहुंचा परिवार
दरअसल भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का घर हैदराबाद में ही है। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ ODI 2023) के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में सिराज को खेलते देखने के लिए उनका परिवार स्टेडियम में नजर आया।
बता दें कि सिराज गरीब परिवार से थे, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर देश के लिए खेलने का सपना पूरा किया। सिराज के पिता एक ऑटो ड्राइवर थे और इसके बावजूद उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर पहले आईपीएल खेला।
इसके बाद उन्हें भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला। बता दें मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में कुल 4 विकेट चटकाए, इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.60 का रहा। उन्होंने खतरनाक बाउंसर से डेवोन कॉनवे को पवेलियन भेजा, वहीं कप्तान टॉप लैथम का विकेट चटकाया। इसके बाद 46वें ओवर में सिराज ने एक ही ओवर में मिशेल सेंटनर और शिल्पे को आउट कर भारतीय टीम की मैच में वापसी दिलाई
इसके साथ ही बता दें सिराज हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ भारत की श्रृंखला में 3-0 की जीत में सर्वाधिक नौ विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे, जिससे वह आईसीसी वनडे रैकिंग (ICC ODI Ranking 2023) में 15वें पायदान की उछाल से सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए है। सिराज ने इस तरह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की, उनके 685 अंक हो गए हैं। सिराज के वनडे करियर की बात करें तो बता दें कि उन्होंने कुल 20 मैच खेलते हुए अब तक 4.73 के इकॉनमी के रेट से 35 विकेट चटकाए है।
यह भी पढ़े:IND vs NZ 1st ODI: Hardik Pandya के विकेट पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर फैंस ने थर्ड अंपायर को सुनाई खरी-खोटी
Shubman Gill: पिता की फटकार और 100 रुपये की शर्त ने बनाया क्रिकेटर, दोहरा शतक जड़कर गिल ने साकार किया सपना