Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025: फाइनल से पहले पाकिस्तान का नया ड्रामा, Haris Rauf पर लगा फाइन चुकाएंगे Mohsin Naqvi

    Updated: Sat, 27 Sep 2025 02:30 PM (IST)

    भारत-पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच के दौरान हारिस रऊस का एक वीडिया काफी वायरल हुआ था। हारिस बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे और इस दौरान दर्शक कोहली-कोहली के नारे लगा रहे थे। इसके बाद हारिस ने घटिया इशारे किए। ऐसे में बीसीसीआई ने आईसीसी से इसकी शिकायत की। रऊफ पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

    Hero Image
    हारिस ने किया था 6-0 का इशारा। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच के दौरान हारिस रऊस का एक वीडिया काफी वायरल हुआ था। हारिस बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे और इस दौरान दर्शक कोहली-कोहली के नारे लगा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद हारिस ने घटिया इशारे किए। ऐसे में बीसीसीआई ने आईसीसी से इसकी शिकायत की। रऊफ पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जबकि 'गन सेलिब्रेशन' करने वाले साहिबजादा को केवल चेतावनी दी गई।

    पाकिस्‍तान का नया ड्रामा 

    अब भारत और पाकिस्‍तान क बीच रविवार को एशिया कप 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा। निर्णायक मैच से पहले खबर आई कि रऊफ पर कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान फाइनल का बायकॉट कर सकता है। अब पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड का नया ड्रामा शुरू हो गया है। समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चेयमैन मोहसिन नकवी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर लगे जुर्माने को व्यक्तिगत रूप से चुकाना चाहते हैं।

    मैच फीस से कटता है फाइन

    बता दें कि अगर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल किसी प्‍लेयर पर जुर्माना लगाती है तो यह उसकी मैच फीस से कटता है। अगर किसी प्‍लेयर की मैच फीस 1 लाख है और उस पर 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है तो उसे 70000 रुपये ही मिलेंगे। भले ही नकवी इस फाइन को चुकाएं पर आईसीसी के रिकॉर्ड में यही दर्ज होगा कि हारिस की मैच फीस काटी गई।

    रविवार को ट्रॉफी के लिए जंग

    रविवार को भारत-पाकिस्‍तान की टीम खिताब के लिए टकराएंगी। एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने अब तक सभी 6 मैच जीते हैं। वहीं पाकिस्‍तान को ग्रुप स्‍टेज और सुपर-4 में भारतीय टीम ने हराया। अब भारतीय टीम इस जीत के सिलसिले को फाइनल में भी बरकरार रखना चाहेगी।

    भारत और पाकिस्‍तान के बीच अब तक 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा ही भारी रहा है। भारत ने 11 मुकाबले जीते हैं तो पाकिस्‍तान को 3 मैच में ही जीत का स्‍वाद चखने का मौका मिला है। 1 मुकाबला टाई भी हुआ है।

    यह भी पढ़ें- रऊफ पर कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान, फाइनल का कर सकता है बॉयकॉट! ICC के फैसले के खिलाफ PCB

    यह भी पढ़ें- हारिस रऊफ पर लगा जुर्माना, साहिबजादा को मिली चेतावनी, ICC ने सूर्यकुमार को दी वॉर्निंग