IND vs ENG: 'टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का होगा सूपड़ा साफ, 5-0 से जीतेगा इंग्लैंड'; पूर्व क्रिकेटर ने कर डाली है बड़ी भविष्यवाणी
बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। पहले टेस्ट में इंग्लिश टीम ने जोरदार कमबैक करते हुए 28 रन से जीत का स्वाद चखा। मोंटी पनेसर का मानना है कि इंग्लैंड के पास भारत की धरती पर 12 साल का सूखा खत्म करने का यह सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को 5-0 से जीत सकती है।
मोंटी पनेसर ने की बड़ी भविष्यवाणी
इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर ने एएनआई के साथ बातचीत करते हुए कहा, "अगर ओली पोप और टॉम हार्टले इस तरह से प्रदर्शन करते रहे, तो इंग्लैंड भारत का सूपड़ा साफ करने में सफल रहेगी। इंग्लैंड 5-0 से टेस्ट सीरीज जीतेगी। ऐसा हो सकता है अगर ओली पोप और टॉम हार्टले इसी तरह से खेलेंगे।" ओली पोप ने पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल हालातों में 196 रन की दमदार पारी खेली थी। वहीं, टॉम हार्टले ने चौथी पारी में 7 विकेट निकाले थे।
पहले टेस्ट में मिली जीत बहुत बड़ी
मोंटी पनेसर ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को मिली जीत को काफी बड़ा बताया। उन्होंने कहा, "यकीनन यह बहुत बड़ी जीत है। किसी को ऐसी उम्मीद नहीं थी कि ऐसा होगा। हर कोई यही सोच रहा था कि भारत के 190 रन की बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड इस मैच को हार जाएगा। हालांकि, ओली पोप ने लाजवाब पारी खेली। पोप जैसी पारी हमने काफी समय बाद देखी है।"