Move to Jagran APP

IND vs AUS 1st Test: टीम इंडिया को मिली बहुत बड़ी खुशखबरी, वापसी के लिए तैयार है टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाज

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय टीम इन दिनों ऑस्‍ट्रेलिया में है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। सीरीज के लिए भारतीय टीम लगातार अभ्‍यास भी कर रही है। प्रैक्टिस के दौरान शुभमन गिल चोटिल हो गए थे। अब गिल की चोट पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 20 Nov 2024 05:15 PM (IST)
Hero Image
प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए थे गिल। इमेज- बीसीसीआई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। 22 नवंबर से भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच पर्थ में खेला जाएगा। नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा पहला टेस्‍ट खेलने से चूक सकते हैं।

उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं। रोहित के अलावा शुभमन गिल भी पहले टेस्‍ट से बाहर हो सकते हैं। अभ्‍यास के दौरान शुभमन गिल चोटिल हो गए थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि गिल टेस्‍ट सीरीज के 1-2 मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं।

अब भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने गिल की चोट पर अपडेट दिया है। मोर्कल ने कहा कि शुभमन गिल पहला टेस्‍ट खेलेंगे या नहीं यह निर्णय 22 नवंबर को सुबह लिया जाएगा।

गिल की चोट में हो रहा सुधार

पर्थ टेस्‍ट से पहले बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोर्ने मोर्कल ने गिल की चोट को लेकर कहा, "शुभमन गिल की चोट में लगातार सुधार हो रहा है। हम 22 नवंबर को ही फैसला करेंगे कि वह पहला टेस्‍ट खेल रहे हैं या नहीं। चोटिल होने से पहले वह लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे थे।" गिल की चोट को देखते हुए भारतीय टीम में देवदत्त पडिक्कल को बैक अप ऑप्‍शन के रूप में शामिल किया गया है।

बुमराह की कप्‍तानी पर की बात

पहले टेस्‍ट में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। बुमराह की कप्‍तानी को लेकर मोर्ने मोर्कल ने कहा, "जसप्रीत बुमराह ने अपना हाथ आगे बढ़ाया और कप्‍तानी की भूमिका चाहते थे। वह पहले भी ऑस्ट्रेलिया में बहुत सफल रहे हैं, इसलिए उन्हें पता है कि क्या उम्मीद करनी है। वह ड्रेसिंग रूम में काफी अच्‍छा बोलते हैं। मैं जानता हूं कि वह आगे बढ़कर टीम की कमान संभालेंगे। अन्‍य युवा प्‍लेयर उन्‍हें फॉलो करेंगे।"

रेड्डी की जमकर तारीफ की

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोर्ने मोर्कल ने ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी की भी जमकर तारीफ की। भारत के गेंदबाजी कोच ने कहा, नीतीश रेड्डी ऐसे प्‍लेयर हैं जो हमारा एक छोर संभाल सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से उन्‍होंने विकेट टू विकेट गेंदबाजी की है। दुनिया की कोई भी टीम ऐसा ऑलराउंडर चाहेगी जो तेज गेंदबाजों की मदद कर सके। अब यह जसप्रीत बुमराह पर निर्भर करेगा कि वह किस तरह से इस्तेमाल करते हैं। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में उन पर नजर रखनी होगी। इसके अलावा मोर्कल ने तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी पर भी बात की। उन्‍होंने कहा, "हम शमी पर भी नजर बनाए हुए हैं। वह एक साल से टीम से बाहर हैं। भारतीय टीम की यह जीत है कि वह खेल रहे हैं।"

ये भी पढ़ें: IND vs AUS Head To Head: कंगारुओं के घर पर शर्मनाक है भारतीय टीम का रिकॉर्ड, आसान नहीं होगी WTC फाइनल की राह