Move to Jagran APP

Maharaja Trophy 2024: इतना रोमांचक टी20 मुकाबला नहीं देखा होगा, मैच के बाद 2 सुपर ओवर हुए टाई; तीसरे में निकला नतीजा

Maharaja Trophy 2024 महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 2024 के 17वें मुकाबले में शुक्रवार को रोमांच की सभी हदें पार कर दीं। बेंगलुरु ब्लास्टर्स और हुबली टाइगर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 1-2 नहीं पूरे 3 सुपर ओवर देखने को मिले। अंत में हुबली टाइगर्स ने तीसरे सुपर ओवर में जीत दर्ज की।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 23 Aug 2024 08:55 PM (IST)
Hero Image
बेंगलुरु ब्लास्टर्स और हुबली टाइगर्स के बीच हुआ मैच। इमेज- फैन कोड
 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 2024 के 17वें मुकाबले में शुक्रवार को रोमांच की सभी हदें पार कर दीं। बेंगलुरु ब्लास्टर्स और हुबली टाइगर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 1-2 नहीं पूरे 3 सुपर ओवर देखने को मिले। टी20 क्रिकेट में इतना रोमांच शायद ही पहले कभी देखने को मिला होगा। अंत में हुबली टाइगर्स ने तीसरे सुपर ओवर में जीत दर्ज की।

मुकाबले का हाल  

  • मुकाबले की बात करें तो बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
  • ऐसे में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए हुबली टाइगर्स ने 20 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 164 रन बनाए।
  • कप्‍तान मनीष पांडे ने सबसे ज्‍यादा 33 रन की पारी खेली।
  • उनके अलावा मोहम्मद ताहा ने 31 और अनिश्वर गौतम ने 30 रन बनाए।
  • जवाब में कप्‍तान मयंक अग्रवाल के 54 और सूरज आहूजा के 26 रन की बदौलत बेंगलुरु ब्लास्टर्स 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सकी।

सुपर ओवर का रोमांच

पहले सुपर ओवर ओवर में बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 1 विकेट खोकर 10 रन बनाए। जवाब में हुबली टाइगर्स ने बिना कोई विकेट खोए 10 रन बना दिए। दूसरे सुपर ओवर में हुबली टाइगर्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए कोई भी विकेट गंवाए बिना 8 रन बनाए और बेंगलुरु ब्लास्टर्स को जीत के लिए 9 रन का टारगेट दिया।

ये भी पढ़ें: ENG vs SL: जेमी स्मिथ ने ठोका पहला टेस्‍ट शतक, चौथे ही मैच में रचा इतिहास; तोड़ा 94 साल पुराना रिकॉर्ड

हालांकि, बेंगलुरु ब्लास्टर्स 1 विकेट के नुकसान पर 8 रन ही बना सकी। अब मैच में तीसरा सुपर ओवर देखने को मिला। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 1 विकेट गंवाया और 12 रन बनाए। मैच जीतने के लिए हुबली टाइगर्स को 13 रनों की दरकार थी। हुबली टाइगर्स ने आखिरी गेंद पर इस मुकाबले को अपने नाम किया। क्रांति कुमार ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें: रोहित हैं 2013 से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाज, 624 रन बनाते ही बन जाएंगे पहले खिलाड़ी