India vs South Africa: हार्दिक पांड्या ने खेली अहम पारी, रचा दिया बड़ा कीर्तिमान, धोनी-विराट के क्लब में मारी एंट्री
Hardik Pandya Virat Kohli MS Dhoni दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या ने अहम पारी खेली। उन्होंने 45 गेंदों का सामना किया और 39 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन बनाए। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या के डेथ ओवर्स में 1000 रन पूरे हो गए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पहला टी20 61 रन से जीतने वाली भारतीय टीम सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए दूसरे टी20 में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी।
6 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा रन बनाए। हार्दिक ने 45 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर गेंदबाजी भी की, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
हार्दिक ने बनाया खास रिकॉर्ड
- अपनी इस छोटी सी पारी में हार्दिक पांड्या ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।
- वह महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।
- दरअसल, हार्दिक पांड्या के टी20 इंटरनेशनल में डेथ ओवर्स (16 से 20 ओवर) में 1000 से ज्यादा रन पूरे हो गए हैं।
- वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।
- उनसे पहले एमएस धोनी और विराट कोहली यह कारनामा कर चुके हैं।
- हार्दिक ने डेथ ओवर्स में 589 गेंदों का सामना किया है और 1007 रन बनाए हैं।
A thriller in Gqeberha as South Africa win the 2nd T20I by 3 wickets to level the series 1-1#TeamIndia will aim to bounce back in the next match
Scorecard - https://t.co/ojROEpNVp6#SAvIND pic.twitter.com/Cjw0ik0m4q
— BCCI (@BCCI) November 10, 2024
विराट-धोनी ले चुके संन्यास
इससे पहले विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 16 से 20 ओवर के बीच 536 गेंद खेली थीं और 1032 रन बनाए थे। साथ ही धोनी ने टी20 इंटरनेशनल में डेथ ओवर्स में 667 गेंद खेली थीं और 1014 रन बनाए थे। धोनी और कोहली अब इस प्रारूप को अलविदा कह चुके हैं।ये भी पढ़ें: Sanju Samson ने लगातार दो शतक के बाद दिया अंडा, बनाया बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड
T20I में डेथ ओवरों में सर्वाधिक रन
- 1216 रन - डेविड मिलर (704 गेंद)
- 1065 रन - मोहम्मद नबी (586 गेंद)
- 1032 रन - विराट कोहली (536 गेंद)
- 1014 रन - एमएस धोनी (667 गेंद)
- 1007 रन - नजीबुल्लाह जादरान (550 गेंद)
- 1007 रन - हार्दिक पांड्या (589 गेंद)