Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Joe Root ने भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ाई, मैनचेस्‍टर में तोड़ा द्रविड़-पोंटिंग का रिकॉर्ड; तेंदुलकर के करीब पहुंचे

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथा टेस्‍ट मैनचेस्‍टर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्‍लैंड की पहली पारी में उनके अनुभवी बल्‍लेबाज जो रूट ने टेस्‍ट क्रिकेट में खास उपलब्धि हासिल की। उन्‍होंने जैक कैलिस के 2 रिकॉर्ड तोड़े। रूट टेस्‍ट में राहुल द्रविड़ और रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। अब उनकी नजर सचिन तेंदुलकर के कीर्तिमान पर है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 25 Jul 2025 08:09 PM (IST)
    Hero Image
    जो रूट ने तोड़ द्रविड़ का रिकॉर्ड। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा टेस्‍ट मैनचेस्‍टर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्‍लैंड की पहली पारी में उनके अनुभवी बल्‍लेबाज जो रूट ने टेस्‍ट क्रिकेट में बेहद ही खास उपलब्धि हासिल की। उन्‍होंने भारतीय फैंस की धड़कने बढ़ा दी हैं। दरअसल, रूट टेस्‍ट में राहुल द्रविड़ रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं और सचिन तेंदुलकर के करीब पहुंच गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे नंबर पर पहुंचे रूट

    दरअसल, मैनचेस्‍टर टेस्‍ट की पहली पारी में 31 रन बनाते ही रूट टेस्‍ट में तीसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्‍होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। द्रविड़ के साथ ही रूट ने जैक कैसिल को भी पछाड़ दिया है। टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है। मुकाबले में 120 रन बनाते ही रूट ने रिकी पोंंटिंंग को भी पीछे छोड़ा। 

    टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन

    • 15921 - सचिन तेंदुलकर
    • 13379* - जो रूट
    • 13378 - रिकी पोंटिंग
    • 13289 - जैक कैलिस
    • 13288 - राहुल द्रविड़

    तेंदुलकर ने खेले 200 टेस्‍ट

    तेंदुलकर ने 200 टेस्‍ट की 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए थे। इस दौरान उन्‍होंने 68 अर्धशतक और 51 शतक भी लगाए। इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर जो रूट आ गए हैं। तीसरे पर ऑस्‍ट्रेलिया दिग्‍गज रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग ने 168 टेस्‍ट खेले और 287 पारियों में 13378 रन बनाए। 

    कैलिस के प्रदर्शन पर नजर

    • साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस ने अपने करियर में 166 टेस्‍ट मैच खेले थे।
    • इसकी 280 पारियों में उन्‍होंने 13289 रन बना दिए थे।
    • इस फॉर्मेट में उनकी औसत 55.37 की और स्‍ट्राइक रेट 45.97 की रही थी।
    • टेस्‍ट में इस ऑलराउंडर ने 58 अर्धशतक और 45 शतक लगाए थे।
    • वहीं बात करें राहुल द्रविड़ तो भारत के इस महान बल्‍लेबाज ने 164 टेस्‍ट खेले और 286 पारियों में 13288 रन बनाए।
    • टेस्‍ट में उन्‍होंने 63 फिफ्टी और 36 सेंचुरी ठोकीं।

    टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 50+ स्कोर

    • 119: सचिन तेंदुलकर
    • 104: जो रूट
    • 103: रिकी पोंटिंग
    • 103: जैक्स कैलिस
    • 99: राहुल द्रविड़

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 4th Test: शतक से चूके क्रॉली-डकेट, टूटे पैर से पंत ने जड़ी फिफ्टी; इंग्‍लैंड के नाम रहा दूसरा दिन

    यह भी पढ़ें- ICC Test Ranking: आईसीसी रैंकिंग में भी रवींद्र जडेजा ने की 'तलवारबाजी', रूट की बादशाहत; पंत-गिल को हुआ नुकसान