Move to Jagran APP

क्‍या आप जानते हैं कि टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा सिक्‍स किस बल्‍लेबाज ने जड़े हैं? यहां देखें टॉप-5 की लिस्‍ट

टेस्‍ट क्रिकेट में हर खिलाड़ी की परीक्षा होती है। बल्‍लेबाजों की बात करें तो उनके धैर्य की कड़ी परीक्षा होती है कि वो कितनी देर क्रीज पर टिककर टीम को विशाल स्‍कोर तक पहुंचा सकते हैं। आधुनिक युग में टेस्‍ट क्रिकेट में आक्रमकता देखने को मिली है जहां बल्‍लेबाज बड़े-बड़े शॉट खेलकर टीम को बड़े स्‍कोर पर पहुंचाने का प्रयास करते हैं।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 04 Sep 2024 01:57 PM (IST)
Hero Image
टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाज
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। टेस्‍ट क्रिकेट हर खिलाड़ी की कड़ी परीक्षा लेने के लिए जाना जाता है। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में खिलाड़ी के पास खुद को साबित करने का शानदार मौका होता है। बल्‍लेबाजों की बात करें तो पहले के जमाने में वह लंबे समय तक क्रीज पर रुकते थे, ताकि टीम को बड़े स्‍कोर तक पहुंचा सके। हालांकि, आधुनिक युग में इसकी परिभाषा में बदलाव आया।

कुछ बल्‍लेबाजों ने टेस्‍ट क्रिकेट में आक्रमकता का ऐसा परिचय दिया कि बड़े-बड़े शॉट खेलकर गेंदबाजों की लाइन व लेंथ बिगाड़ते हैं और साथ ही तेजी से अपनी टीम को विशाल स्‍कोर तक पहुंचाने में मदद करते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये ऐसे टॉप-5 बल्‍लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने के मामले में आगे हैं। चलिए इन पर गौर करते हैं।

5) जैक्‍स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) - दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्‍गज ऑलराउंडर जैक्‍स कैलिस टेस्‍ट प्रारूप में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने के मामले में पांचवें स्‍थान पर काबिज हैं। कैलिस ने 166 टेस्‍ट मैचों में 97 छक्‍के जड़े। वैसे, उन्‍होंने टेस्‍ट करियर में 45 शतक और 58 अर्धशतक की मदद से 13,289 रन बनाए।

4) क्रिस गेल (वेस्‍टइंडीज) - वेस्‍टइंडीज के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर क्रिस गेल ने 103 टेस्‍ट मैचों में 98 छक्‍के जड़े हैं। वह टेस्‍ट प्रारूप में सबसे ज्‍यादा सिक्‍स लगाने के मामले में चौथे स्‍थान पर काबिज हैं। बाएं हाथ के बैटर ने 103 टेस्‍ट में 15 शतक और 37 अर्धशतकों की मदद से 7214 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: क्या Mohammed Shami का निकनेम आपको पता है? Virat Kohli ने दिया था नाम; स्टार पेसर ने बताई मजेदार कहानी

3) एडम गिलक्रिस्‍ट (ऑस्‍ट्रेलिया) - एडम गिलक्रिस्‍ट दुनिया के पहले बल्‍लेबाज थे, जिन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में 100 छक्‍के के आंकड़े को छुआ था। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने 96 टेस्‍ट में 100 छक्‍के जमाए। वो सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने वालों की फेहरिस्‍त में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अपने टेस्‍ट करियर में 17 शतक और 26 अर्धशतकों की मदद से 5570 रन बनाए।

2) ब्रेंडन मैकुलम (न्‍यूजीलैंड) - न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान ब्रेंडन मैकुलम टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने के मामले में दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। मैकुलम ने 101 टेस्‍ट में 107 सिक्‍स जड़े हैं। पूर्व कीवी बल्‍लेबाज ने अपने टेस्‍ट करियर के दौरान 12 शतक और 31 अर्धशतकों की मदद से 9989 रन बनाए।

1) बेन स्‍टोक्‍स (इंग्‍लैंड) - इंग्‍लैंड के टेस्‍ट कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सर्वाधिक छक्‍के जड़ने के मामले में शीर्ष स्‍थान पर काबिज हैं। स्‍टोक्‍स ने 105 टेस्‍ट में 131 छक्‍के जमाए हैं। वह अभी सक्रिय क्रिकेटर हैं तो सिक्‍स की लिस्‍ट में इजाफा होना तय है।

नोट - भारत के वीरेंद्र सहवाग 104 टेस्‍ट में 91 सिक्‍स के साथ टेस्‍ट प्रारूप में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने के मामले में छठे स्‍थान पर काबिज हैं। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा टेस्‍ट प्रारूप में 84 सिक्‍स जमा चुके हैं और वो तेजी से रिकॉर्ड्स तोड़ने की लिस्‍ट में आगे बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए Brendon McCullum निभाएंगे डबल रोल, ECB ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी