ICC की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं Dhoni, खिलाड़ी की पहचान व टीम को एकजुट रखने का ऐसे सीखा हूनर
Captain Cool MS Dhoni Birthday भारत के पूर्व कप्तान धोनी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में धोनी को कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाता है। वे क्रिकेट वर्ल्ड में एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं। धोनी की तारीफ दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी कर चुके हैं। धोनी टीम को एकसाथ जोड़ के रखने की कला में भी माहिर हैं।
By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Fri, 07 Jul 2023 09:23 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Only Captain Who won three ICC Trophies MS Dhoni धोनी, भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा नाम जिसे सदियों तक भी भुलाया नहीं जा सकता है। कईं कप्तान आएंगे और कईं जाएंगे, लेकिन कोई धोनी की जगह ले पाएगा या नहीं। इसका जवाब किसी के पास नहीं होगा। महेंद्र सिंह धोनी, भारत के एक आम परिवार में जन्मे बच्चे ने भारतीय क्रिकेट टीम में पहुंचना का सपना देखा था, लेकिन परिवार वालों ने धोनी को रेलवे में नौकरी करने के लिए कहा था।
मुश्किलों के बावजूद अपनाया क्रिकेट-
कहते हैं जहां चाह है वहां राह है और धोनी के लिए भी यह कहावत सच साबित हुई। लाखों मुश्किलों आने के बावजूद धोनी ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई। भारतीय टीम के नंबर छह पर बेहतर बल्लेबाजी करने के बाद एक दिन टीम की कमान सौंपी गई। इसके बाद धोनी ने कप्तान के तौर पर टीम इंडिया को ऊंचाई की नई बुलंदियों पर पहुंचाया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
तीनों फॉर्मेट में भारत को टॉप बनाया-
धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को उद्घाटन सीजन 2007 में ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनाया। इसके बाद 2011 में भारत में आयोजित आईसीसी वनडे वर्ल्ड विजेता बनाने से पहले टेस्ट में भी भारत को नंबर-1 टीम बनाया और उन्हें टेस्ट में गदा दिलाई।अंत में धोनी ने 2013 में अपनी कप्तानी में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भी बनाया। तो धोनी ने भारत ने 1983 वर्ल्ड कप और 2002 में बारिश के कारण टलने वाले फाइनल में गांगुली की कप्तानी में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत को 2007 में आईसीसी ट्रॉफी दिलाई थी।
कैप्टन कूल हैं धोनी-
धोनी के बाद कोई भी कप्तान भारत को आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला पाया है। टीम लंबे समय से आईसीसी ट्रॉफी के इंतजार को खत्म करने की कोशिश कर रही है, लेकिन नौ बार फाइनल या नॉकआउट दौर से बाहर हो चुकी है। हालांकि धोनी की कप्तानी की तारीफ दुनिया के कई बेहतरीन खिलाड़ी कर चुके हैं।धोनी की कप्तानी में वो बात है, जो एक टीम के नेता में होनी चाहिए। धोनी लैंड में जो भी बात होती है वो कभी भी ड्रेसिंग रूम या टीम से बाहर नहीं आती। शायद यही वजह है कि धोनी की कप्तानी में हर खिलाड़ी खेलना चाहता है।