MS Dhoni: एमएस धोनी ने अपने फ्यूचर प्लान का किया खुलासा, क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद करेंगे ये काम; जानकर आपका सीना हो जाएगा चौड़ा
MS Dhoni Post Retirement Plan आईपीएल 2024 में एमएस धोनी सीएसके की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। उम्मीद कि जा रही है कि ये बतौर प्लेयर धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। धोनी ने पिछले आईपीएल सीजन में सीएसके को पांचवीं बार चैंपियन बनाया था। इस बीच हाल ही में एक इवेंट में धोनी ने अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। MS Dhoni Retirement Plan: कहते है कि संघर्ष से बड़ा जिंदगी में कुछ नहीं होता है। अगर इंसान मेहनत कर रहा है, तो एक दिन उसे सफलता जरूरत मिलती है। ऐसा ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी में देखने को मिला, जिन्होंने क्रिकेट जगत में एंट्री करते ही हलचल पैदा कर दी और अपने सफर के संघर्ष को पूरी शिद्दत के साथ जिया। धोनी ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखें, लेकिन उन्होंने हर अनहोनी को होनी में बदल दिया।
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट से रिटायरमेंट लेने के बाद भी माही के दुनिया भर में चाहने वालों की कमी नहीं हैं। बता दें कि धोनी आईपीएल में सीएसके टीम की कप्तानी करते हैं। आईपीएल 2024 में भी धोनी सीएसके की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।इस बीच उनके रिटायरमेंट को लेकर काफी ज्यादा चर्चा की जाती है, क्योंकि धोनी की बढ़ती उम्र के बाद वह कब ‘पल दो पल का शायर हूं..’ कहकर संन्यास ले लेंगे, इसका किसी को भी अंदाजा नहीं हैं। इस बीच धोनी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें माही क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं।
MS Dhoni अपने बचपन का सपना करेंगे पूरा, क्रिकेट से संन्यास के बाद करेंगे ये काम
दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एमएस धोनी (MS Dhoni) सीएसके की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। उम्मीद कि जा रही है कि ये बतौर प्लेयर धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। धोनी ने पिछले आईपीएल सीजन में सीएसके को पांचवीं बार चैंपियन बनाया था। आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को सीएसके ने हराया था। सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने हाल हील में एक इवेंट के दौरान फैन द्वारा पूछे गए सवाल पर अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा किया।
यह भी पढ़ें:Tushar Deshpande: CSK के फास्ट बॉलर ने जीवन की नई पारी का किया आगाज, 'स्कूल क्रश' से रचाया ब्याह; देखें खूबसूरत तस्वीरें
धोनी ने कहा कि वह रिटायरमेंट के बाद अपना ज्यादा-से ज्यादा समय आर्मी के साथ गुजारना चाहेंगे। माही ने आगे कहा कि इसके बारे में कभी नहीं सोचा। मैं आईपीएल में अभी भी खेल रहा हूं, लेकिन यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि मैं क्रिकेट के बाद क्या करूंगा। मुझे लगता है कि मैं निश्चित रूप से सेना के साथ कुछ और समय बिताना चाहता हूं, क्योंकि पिछले कुछ सालों से मैं ऐसा नहीं कर पाया हूं।
यह भी पढ़ें: IND vs SA Test Series: Team India को लगा बड़ा झटका, स्टार बैटर चोटिल होने के चलते साउथ अफ्रीका दौरे से हुआ बाहर