IPL की इन तीन टीमों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक को मिली अफगानिस्तान बोर्ड से बड़ी राहत
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुजीब उर रहमान फजलहक फारूकी और नवीन उल हक को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया है। हालांकि बोर्ड ने इन तीनों ही खिलाड़ियों को चेतावनी भी दी है कि वह देश की ओर से क्रिकेट खेलने के लिए पूरी प्रतिबद्धता दिखाएं। बता दें कि इन तीनों ही प्लेयर्स ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से इनकार कर दिया था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बड़ी राहत मिली है। इन तीनों ही खिलाड़ियों पर लगाई गई पाबंदी पर बोर्ड ने नरमी बरती है। मुजीब, फारूकी और नवीन को अफगानिस्तान ने सेंट्रल कॉन्टैक्ट में भी शामिल कर लिया है। इसके साथ ही बोर्ड ने तीनों ही प्लेयर्स को विदेशी लीग में खेलने की परमिशन भी दे दी है।
मुजीब-फारूकी और नवीन को मिली बड़ी राहत
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया है। हालांकि, बोर्ड ने इन तीनों ही खिलाड़ियों को चेतावनी भी दी है कि वह देश की ओर से क्रिकेट खेलने के लिए पूरी प्रतिबद्धता दिखाएं।
बता दें कि इन तीनों ही प्लेयर्स ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद अफगानिस्तान बोर्ड ने नेशनल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा में देरी करने के साथ-साथ इन तीनों को दो साल के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था।
यह भी पढ़ें- Mohammed Shami के करियर में जुड़ी एक और बड़ी उपलब्धि, Arjuna Award से सम्मानित हुआ भारतीय गेंदबाज; WC 2023 में जमकर बरपाया था कहर
मुजीब को बीच में छोड़ना पड़ा था बिग बैश लीग
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से एनओसी नहीं मिलने की वजह से मुजीब उर रहमान को बिग बैश लीग टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर वापस लौटना पड़ा था। यूएई के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में भी मुजीब को टीम में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए मुजीब को टीम में जगह दी गई है।इन तीन आईपीएल टीमों ने ली राहत की सांस
मुजीब, फारूकी और नवीन को एनओसी नहीं मिलने की वजह से आईपीएल की तीन टीमों की नींद उड़ी हुई थी। बता दें कि आईपीएल 2024 में मुजीब उर रहमान कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, फजलहक फारूकी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। नवीन उल हक लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से रंग जमाते हुए नजर आएंगे।