Mujeeb Ur Rahman ने बल्ले से लूटी महफिल, अफगानिस्तान के लिए जड़ा सबसे तेज अर्धशतक; तोड़ा इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के बल्लेबाज मुजीब-उर-रहमान ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। मुजीब-उर-रहमान ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में केवल 26 गेंद में तीन चौके और 5 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। यह मुजीब उर रहमान के वनडे करियर का पहला अर्धशतक था। मुजीब-उर-रहमान ने 64 रन की पारी खेली। उन्होंने राशिद खान के रिकॉर्ड को ध्यस्त कर दिया।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 27 Aug 2023 11:48 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। अफगानिस्तान तीसरे वनडे मैच में भले ही हार गई, लेकिन स्टार ऑफ स्पिनर मुजीब-उर-रहमान ने अपने बल्ले से कमाल दिखाया। मुजीब उर रहमान ने पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। इस तूफानी पारी की बदौलत मुजीब ने हमवतन राशिद खान को पीछे छोड़ दिया।
दरअसल, 9वें नंबर के बल्लेबाज मुजीब-उर-रहमान ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। मुजीब-उर-रहमान ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में केवल 26 गेंद में तीन चौके और 5 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। यह मुजीब उर रहमान के वनडे करियर का पहला अर्धशतक था।
मुजीब ने तोड़ा राशिद खान का रिकॉर्ड
बता दें कि मुजीब से पहले अफगानिस्तान के लिए वनडे में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड राशिद खान के नाम दर्ज था। राशिद खान ने 27 गेंद में आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक जमाया था। इस लिस्ट में अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी तीसरे स्थान पर काबिज हैं। नबी ने 28 गेंद में पचास रन पूरे किए थे।Mujeeb ur Rahman 💫
The fastest fifty by an Afghanistan player in ODIs 💪#AFGvPAK | 📝: https://t.co/ibPSddbZSl pic.twitter.com/JHES6jPm12
— ICC (@ICC) August 26, 2023
इस लिस्ट में कई खिलाड़ी शामिल
इसके अलावा शफीकउल्लाह शिनवारी (29 गेंद) और नजीबुल्लाह जदरान (29 गेंद) जैसे बल्लेबाज भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने 30 से कम गेंद में अर्धशतक जड़ा है। गौरतलब हो कि मुजीब-उर-रहमान जब क्रीज पर आए, तब अफगानिस्तान टीम का स्कोर 97/7 था। यहां से रहमान ने अपनी तूफानी पारी खेली और मैच को एकतरफा होने से बचाया।
Mujeeb Ur Rahman smashes fastest ODI fifty for Afghanistan in just 26 balls 💪#AFGvsPAK pic.twitter.com/UH631kKngj
— FanCode (@FanCode) August 26, 2023