Move to Jagran APP

मुंबई रणजी खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा, अगले सीजन से मिलेगी इतनी मैच फीस; MCA ने लिया बड़ा निर्णय

बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ियों के कैटेगरी निर्धारित कर रखा है। 40 रणजी मैच खेल चुके खिलाड़ियों को 60 हजार रुपये 21 से 40 मैच खेल चुके खिलाड़ियों को 50 हजार और 20 मैच खेल चुके खिलाड़ियों को 40 हजार रुपये दिए जाते हैं। हर श्रेणी के लिए इसमें रिवर्ज मनी 30 हजार 25 हजार और 20 हजार रुपये शामिल हैं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 24 Mar 2024 04:10 PM (IST)
Hero Image
मुंबई ने अपने रणजी खिलाड़ियों की बढ़ाई मैच फी। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी खेलने वाले मुंबई के खिलाड़ियों की अब बल्ले-बल्ले होने वाली है। हर मैच खेलने के लिए उन्हें अब पहले से ज्यादा पैसा मिलेगा। अगले सीजन से खिलाड़ियों को डबल पेमेंट मिलेगी। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने इसकी पुष्टि की है।

MCA ने अपने खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा दी जाने वाली मैच फीस को रणजी खिलाड़ियों के बराबर करने का फैसला किया है। अगले सीजन से, मुंबई रणजी खिलाड़ियों की कमाई दोगुनी हो जाएगी। वहीं, सबसे अनुभवी खिलाड़ी को प्रति दिन 1.2 लाख रुपये मिलेंगे।

BCCI यह तय की है मैच फीस

बता दें कि बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ियों के कैटेगरी निर्धारित कर रखा है। 40 रणजी मैच खेल चुके खिलाड़ियों को 60 हजार रुपये, 21 से 40 मैच खेल चुके खिलाड़ियों को 50 हजार और 20 मैच खेल चुके खिलाड़ियों को 40 हजार रुपये दिए जाते हैं। हर श्रेणी के लिए इसमें रिवर्ज मनी 30 हजार, 25 हजार और 20 हजार रुपये शामिल हैं।

MCA ने अपने खिलाड़ियों के लिए बढ़ाई मैच फीस

अब एमसीए ने मुंबई के खिलाड़ियों की फीस दोगुनी करने का निर्णाय लिया है। दोगुनी फीस के अनुसार मुंबई का एक पांच दिवसीय रणजी मैच (नॉकआउट) से 6 लाख रुपये और टीम के फाइनल में पहुंचने पर एक सीजन से 50 लाख रुपये तक कमाएगा।

यह भी पढ़ें- Dhoni को कप्तान बनाने के लिए BCCI से सचिन तेंदुलकर ने की थी सिफारिश, बताई थी माही की क्या-क्या हैं खूबियां

एसोसिएशन के अध्यक्ष ने रखा था प्रस्ताव

एमसीए की शीर्ष परिषद की बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले ने यह प्रस्ताव रखा। काले ने कहा, हमें लगा कि खिलाड़ी को अधिक कमाई करनी चाहिए, खासकर उन्हें जो रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खेलते हैं। हमारे लिए लाल गेंद का क्रिकेट सबसे ज्यादा मायने रखता है क्योंकि रणजी ट्रॉफी मुंबई में सभी के लिए एक विशेष स्थान रखती है।

गौरतलब हो कि इस महीने की शुरुआत में, एमसीए ने अपनी रणजी ट्रॉफी टीम के लिए अतिरिक्त इनाम की घोषणा की थी, जब मुंबई ने विदर्भ को हराकर रिकॉर्ड 42वीं पर रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था।

यह भी पढे़ं- Ranji Trophy जीतने पर हुई मुंबई पर पैसों की बारिश, MCA ने की अतिरिक्त पुरस्कार राशि देने की घोषणा