Move to Jagran APP

'नई जिंदगी के लिए अल्‍लाह ताला का शुक्रिया', एक्‍सीडेंट के बाद Musheer Khan का रिएक्‍शन आया सामने

सरफराज खान के भाई मुशीर खान शनिवार को एक रोड एक्‍सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वह ईरानी कप के लिए अपने पिता नौशाद खान के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। इस दौरान रास्‍ते में उनकी कार पलट गई थी। इसके बाद उन्‍हें लखनऊ के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। अब नौशाद का पहला‍ रिएक्‍शन सामने आया है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 29 Sep 2024 09:40 PM (IST)
Hero Image
एक्‍सीडेंट के बाद सामने आए मुशीर खान। इमेज- इंस्‍टाग्राम
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के लिए इसी साल टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले सरफराज खान के भाई मुशीर खान शनिवार को एक रोड एक्‍सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वह ईरानी कप के लिए अपने पिता नौशाद खान के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी। ऐसे में मुशीर की गर्दन में चोट आई थीं। उन्‍हें लखनऊ के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। अब एक्‍सीडेंट के बाद मुशीर खान का पहला रिएक्‍शन सामने आया है।

सामने आया वीडियो

मुशीर खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी हेल्‍थ पर अपडेट दिया है। वीडियो में मुशीर कहते हैं, "नई जिंदगी के लिए अल्‍लाह ताला का शुक्रिया। बस यही है कि फिलहाल अब मैं ठीक हूं। मेरे साथ जो लोग थे वह भी ठीक हैं। आप लोगों की दुआओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।"

ये भी पढ़ें: भारत के युवा क्रिकेटर का हुआ भयंकर कार एक्‍सीडेंट, गर्दन में लगी चोट, लंबे समय के लिए क्रिकेट से हुए दूर

वहीं मुशीर के पिता कहते हैं, "सबसे पहले इस नई जिंदगी के लिए मैं अपने मालिक का शुक्रिया अदा करता हूं। साथ ही साथ उन तमाम लोगों को जिन्‍होंने हमारे लिए दुआएं कीं। हमारे शुभचिंतक, हमारे फैन, रिश्‍तेदार सभी लोगों को थैंक्‍यू। बीसीसीआई का धन्‍यवाद जो मुशीर का पूरा ध्‍यान रख रही है।"

View this post on Instagram

A post shared by Naushad Khan (@musheerkhan.97)

अस्‍पताल ने जारी किया था अपडेट

  • इससे पहले शनिवार शाम को मेदांता हॉस्पिटल ने मुशीर खान की सेहत पर अपडेट दिया था।
  • अस्‍पताल की ओर से जारी हेल्‍थ बुलेटिन के अनुसार, मुशीर की गर्दन में दिक्‍कत थी।
  • उन्हें मेदांता के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था।
  • हड्डी रोग विशेषज्ञ धर्मेंद सिंह की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।
  • वह पहले दिन ही खतरे से बाहर थे। हालांकि, मुशीर अब ईरानी कप नहीं खेल पाएंगे।
ये भी पढ़ें: कार एक्सीडेंट में घायल मुशीर खान की हालत पर आया बड़ा अपडेट, इस डॉक्टर की देख-रेख में चल रहा है इलाज