IPL 2024: पहले Dhoni और फिर KKR ने ठुकराया, अब दोहरा शतक लगाकर दिया करारा जवाब; IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहे बैटर ने मचाई जमकर तबाही
एन जगदीशन ने तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में बल्ले से जमकर धमाल मचाया। जगदीशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 402 गेंदों पर 245 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ने 25 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जमाए। एन जगदीशन को केकेआर ने मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल (IPL 2024) में पहले एमएस धोनी ने साथ छोड़ा। फिर कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी रास्ते अलग कर लिए। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए हुए ऑक्शन में किसी ने भी इस बल्लेबाज पर बोली नहीं लगाई। यह बल्लेबाज कोई और नहीं, बल्कि एन जगदीशन हैं। जगदीशन ने रणजी ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ खेलेते हुए बल्ले से जमकर तबाही मचाई है। जगदीशन ने दोहरा शतक ठोकते हुए हर किसी को करारा जवाब दिया है।
जगदीशन ने मचाया कोहराम
एन जगदीशन ने तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में बल्ले से जमकर धमाल मचाया। जगदीशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 402 गेंदों पर 245 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ने 25 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जमाए। जगदीशन के आगे रेलवे के गेंदबाज पानी मांगते हुए नजर आए और टीम का कोई भी बॉलर उनको परेशान नहीं कर सका।
ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड
आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में एन जगदीशन के नाम पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। जगदीशन इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। पिछले सीजन जगदीशन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रहे थे। केकेआर ने जगदीशन को 90 लाख रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा था।यह भी पढ़ें- IPL 2024: 22 मार्च से शुरू हो सकता है आईपीएल 2024 का रोमांच; इस तारीख को खेला जाएगा फाइनल मैच, BCCI ने कर ली है प्लानिंग!