Move to Jagran APP

DPL T20: तेज गेंदबाजी आसान नहीं, इसमें महारत के लिए अनुशासन बेहद जरूरी- नवदीप सैनी

नवदीप सैनी फिलहाल दिल्ली प्रीमियर लीग में वेस्ट दिल्ली लायंस की ओर से रफ्तार भर रहे हैं। इस तेज गेंदबाज का मानना है बेहतर गेंदबाजी करने के लिए अनुशासन और लगातार अभ्यास बेहद जरूरी है। नवदीप सैनी ने कहा कि हमारा पहला मैच बहुत अच्छा रहा और सभी चीजें हमारी योजना के अनुसार हुईं। खेल के दौरान सभी खिलाड़ी एक-दूसरे की हौसला आफजाई कर रहे थे।

By Jagran News Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 21 Aug 2024 04:41 PM (IST)
Hero Image
वेस्ट दिल्ली लायंस का हिस्‍सा हैं नवदीप सैनी। इमेज- सोशल मीडिया
 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी20 मैचों में भारत की तेज गेंदबाजी का प्रतिनिधित्व कर चुके नवदीप सैनी फिलहाल दिल्ली प्रीमियर लीग में वेस्ट दिल्ली लायंस की ओर से रफ्तार भर रहे हैं। इस तेज गेंदबाज का मानना है बेहतर गेंदबाजी करने के लिए अनुशासन और लगातार अभ्यास बेहद जरूरी है।

अभी तक इस लीग में खेले गए अपने एकमात्र मैच में जीत हासिल करने वाली वेस्ट दिल्ली लायंस अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहती है। वह अपना अगला मुकाबला बुधवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पुरानी दिल्ली 6 के साथ खेलेगी।

हमने एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन किया

टीम पर बात करते हुए नवदीप सैनी ने कहा, "हमारा पहला मैच बहुत अच्छा रहा और सभी चीजें हमारी योजना के अनुसार हुईं। खेल के दौरान सभी खिलाड़ी एक-दूसरे की हौसला आफजाई कर रहे थे। यह हम सभी टीम प्लेयर्स के लिए एक साथ खेलने का पहला मौका था और हमने एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन किया।"

हमने आज के लिए तैयारी की

उन्होंने कहा कि," एक टीम के रूप में जब आप पहला मैच जीतते हैं तो यह वास्तव में टीम को आगे बढ़ने में मदद करता है। हमने आज के खेल के लिए बहुत अच्छी तैयारी की है। हमारी रणनीति वही है, जो पहले मैच के दौरान थी और हमने आज के मैच में भी उसका पालन किया है।"

हमेशा फिटनेस पर ध्‍यान रखा

नवदीप ने कहा कि, "जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तब से मैंने हमेशा अपनी फिटनेस का ध्यान रखा है। तेज गेंदबाजी आसान नहीं है, इसमें महारत हासिल करने के लिए आपको दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। यदि आप एक तेज गेंदबाज बनना चाहते हैं तो आपका अनुशासित होना बेहद जरूरी है।"

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant का 'थलाइवा' अंदाज हुआ सुपरहिट, फैंस बोले- धोनी की टीम में आ रहे हो क्या भैया?

वेस्ट दिल्ली लायंस

रितिक शौकीन, नवदीप सैनी, देव लाकड़ा, दीपक पुनिया, शिवांक वशिष्ठ, अखिल चौधरी, आयुष डोसेजा, कृष यादव, अनमोल शर्मा, जुगल सैनी, अंकित राजेश कुमार, विवेक यादव, आर्यन दलाल, मसाब आलम, एकांश डोबाल , शिवम गुप्ता, योगेश कुमार, सूर्यकांत चौहान, तिशांतडोनल, अब्राहम अहमद मसूदी।

ये भी पढ़ें: DPL T20: भिडंत को तैयार पुरानी दिल्ली 6 और वेस्ट दिल्ली लायंस के सूरमा