IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह का विकेट लेते ही Hasan Mahmud ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बांग्लादेशी गेंदबाज
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने चेन्नई टेस्ट में अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है। पहली पारी में महमूद ने भारत के पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ महमूद ने वो काम कर दिया जो अभी तक कोई भी बांग्लादेशी गेंदबाज नहीं कर सका था। हालांकि महमूद को दूसरे छोर से साथ नहीं मिला।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने चेन्नई में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। महमूद ने अपने दमदार खेल से इतिहास भी रच दिया है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने वो काम कर दिया है जो अभी तक कोई भी बांग्लादेशी गेंदबाज नहीं कर पाया था।
महमूद ने मैच के पहले दिन गुरुवार को भारत के टॉप ऑर्डर को परेशान कर दिया। उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। दूसरे दिन भी उन्होंने विकेट निकाला और भारतीय पारी को समाप्त कर दिया।
यह भी पढ़ें- IND vs BAN: रवींद्र जडेजा चेन्नई में नहीं कर पाए अश्विन वाला काम, बिना रन बनाए लौटे पवेलियन
बुमराह का विकेट लेकर रचा इतिहास
महमूद ने दूसरे दिन शुक्रवार को जसप्रीत बुमराह को स्लिप में जाकिर हुसैन के हाथों कैच आउट कराया और इसी के साथ भारतीय पारी समाप्त कर दी। इस विकेट के साथ ही महमूद ने पांच विकेट हॉल पूरा किया और इतिहास में अपना नाम लिखवा लिया। वह भारत में टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये काम किसी और ने नहीं किया था। महमूद ने 22.2 ओवरों में 83 रन देकर पांच विकेट लिए।