NZ vs AUS: संन्यास लेने के बावजूद फील्डिंग करने उतरा न्यूजीलैंड का खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर वीडियो की जमकर हुई तारीफ
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेगनर वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में स्थानापन्न खिलाड़ी की भूमिका निभाने के लिए मैदान पर उतरे तो दर्शकों ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं। याद दिला दें कि 37 साल के नील वेगनर ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। नील वेगनर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।
A special reception for Neil Wagner on the boundary at the Basin Reserve 🏏 #NZvAUS #ThanksWags pic.twitter.com/mMw1GO6UdK
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 29, 2024
मेरे टीम के साथी ही मेरी दुनिया: वेगनर
नील वेगनर ने संन्यास लेने के बाद अपने टीम के साथियों के साथ रिश्ते के बारे में प्रतिक्रिया दी थी। वेगनर ने कहा था कि सभी को छोड़कर जाना बहुत मुश्किल है।यह भावनात्मक सप्ताह रहा। किसी चीज को आपने बहुत समय दिया हो और उससे काफी कुछ मिला हो तब ऐसे में दूर जाना बहुत मुश्किल होता है। मगर अब दूसरों का समय है कि वो इस टीम को लेकर आगे जाएं। मैंने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के हर पल का आनंद उठाया। हमने बतौर टीम जो हासिल किया, उस पर मुझे गर्व है।
मेरे करियर के दौरान जो दोस्ती और संबंध बने, उसे मैं हमेशा याद रखूंगा। मैं आज जो कुछ भी हूं, उसमें जिसने भी भूमिका निभाई, उन सभी को शुक्रिया कहना चाहता हूं।