Move to Jagran APP

नेपाल ने किया ये कैसा अजूबा...पहले इंग्लैंड अब ऑस्ट्रेलिया का 11 रन से बजा दिया बाजा, दर्ज की लगातार दूसरी जीत

हांगकांग सिक्सेस में नेपाल का विजयी अभियान जारी है। पहले मैच में जहां इंग्लैंड को 6 विकेट से मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से धूल चटा दी। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.50 की नेट रन रेट से 6 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 100 रन बना सकी।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 02 Nov 2024 11:21 AM (IST)
Hero Image
नेपाल ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हराया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हांगकांग सिक्सेस में नेपाल का विजयी अभियान जारी है। पूल बी के एक मैच में नेपाल ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से धूल चटा दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 6 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया महज 100 रन ही बना सका। नेपाल ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और नेपाल को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। लोकेश बाम और कप्तान सुदीप जोरा ने टीम को ताबतोड़ शुरुआत दी। कप्तान सुदीप 16 गेंद पर 51 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। अपनी इस पारी के दौरान सुदीप ने पांच चौके और चार सिक्स उड़ाए। लोकेश बाम ने 13 गेंद पर तीन चौके और इतने ही सिक्स की मदद से 33 रन बनाए। जैक वुड ने उनका विकेट लिया।

18.50 की नेट रन रेट से बनाए रन

बिबेक यादव ने 4 गेंद पर 12 रन बनाकर जैक वुड का दूसरा शिकार बने। नारायण जोशी ने 1 गेंद पर एक रन बनाया। रशीद खान ने 2 गेंद पर 12 रन का योगदान दिया। नेपाल ने 6 ओवर में 18.50 की नेट रन रेट से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 111 रन बनाए। जैक वुड को ही दोनों सफलताए मिलीं।

ऑस्ट्रेलिया को लगे शुरुआती झटके

नेपाल के 112 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। कप्तान सैम हेजलेट 2 गेंद पर मात्र एक रन बनाकर प्रतीस का शिकार बने। डैन क्रिश्चियन भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टीक सके और 5 गेंद पर 9 रन बनाकर प्रतीस का दूसरा शिकार बने। एलेक्स रॉस 4 गेंद पर 14 रन की पारी खेल कर आउट हुए। प्रतीस ने क्लीन बोल्ड कर अपनी तीसरी सफलता हासिल की।

नेपाल की लगातार दूसरी जीत

एक छोर पर खड़े जैक वुड ने 16 गेंद पर नाबाद 55 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। फवाद अहमद ने 4 गेंद पर 8 रन और एंड्रूय फेंकेट 5 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट गंवाकर 6 ओवर में मात्र 100 रन ही बनाए और 11 रन से मुकाबला गंवा दिया। बता दें कि अपने पहले मैच में नेपाल ने इंग्लैंड को मात दी थी। यह नेपाल की लगातार दूसरी जीत है।

यह भी पढे़ं- वाह रे नेपाल क्या कर दिया कमाल... 6 ओवर, 6 खिलाड़ी के मैच में, 10 गेंद बाकी रहते इंग्लैंड को दी मात

यह भी पढे़ं- USA vs NEP: टी20 वर्ल्ड कप में तहलका मचाने वाले अमेरिका को नेपाल ने चटाई धूल, 3-0 से रौंदा