क्रिकेट जगत में नेपाल का हो गया नाम... पहली बार ICC विमेंस वर्ल्ड कप में बनाई जगह, देश के लिए ऐतिहासिक पल
आईसीसी अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर 2024 के एक मुकाबले में यूएई को हराकर इतिहास रच दिया। नेपाल की महिला टीम ने पहली बार आईसीसी के वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 83 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने दो विकेट खोकर आसानी से जीत दर्ज कर ली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह पहली बार है जब नेपाल की महिला टीम ने किसी भी आईसीसी वर्ल्ड कप में जगह बनाई है। बुधवार को खेले गए आईसीसी अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर के एक मुकाबले में नेपाल ने यूईए को 8 विकेट से धूल चटा दी। नेट रन रेट से यूएई को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप में जगह बनाई।
यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कृष्मा गुरुंग की घातक गेंदबाजी के आगे यूएई की पारी लड़खड़ा गई। समायरा धरनीधरका ने सर्वाधिक 31 रन की पारी खेली। जबकि पांच बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए। रिनिता राजिथ ने 20 रन का योगदान दिया। लावण्या और इंधुजा नंदकुमार ने 10-10 रन की पारी खेली।
कृष्मा गुरुंग का उम्दा प्रदर्शन
नेपाल के लिए इस महत्वपूर्ण मैच में कृष्मा गुरुंग ने 4 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट चटकाए। रिया शर्मा और सीमा के.सी को दो-दो विकेट मिले। रचना कुमारी चौधरी को एक विकेट मिला। गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के चलते नेपाल को कम स्कोर का लक्ष्य मिला। नेपाल को अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए बेहतर नेट रन रेट से मैच जीतना था।यूएई को 8 विकेट से हराया
यूएई के दिए 84 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने 14.4 ओवर में मैच जीतने के साथ ही वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली। नेपाल के लिए सलामी बल्लेबाज सेना परवीन ने नाबाद रहते हुए 35 रन की पारी खेली। सवित्री धामी ने 12 रन का योगदान दिया। कप्तान पूजा महतो ने 18 गेंद पर 21 रन की पारी खेली। सोनी 19 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहीं।