ENG-UAE के खिलाफ ODI और T20 सीरीज के लिए NZ टीम घोषित, इन 2 तेज गेंदबाजों की हुई वापसी; यहां देखें शेड्यूल
न्यूजीलैंड इस महीने के अंत में UAE के खिलाफ 17 अगस्त से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा। इसके बाद 30 सितंबर से इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। टी-20 में कीवी टीम का नेतृ्त्व टिम साउदी करेंगे। वहीं 8 सितंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए टॉम लेथम को कीवी टीम का कप्तान बनाया गया है।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Wed, 09 Aug 2023 10:15 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड (England) और यूएई (UAE) खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है। टीम में अनुभवी बाएं हाथ के ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और साथी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) को शामिल किया गया। न्यूजीलैंड पांच मैचों की वनडे सीरीज और 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा। जबकि यूएई के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा।
गौरतलब हो कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 को अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड विश्व कप (World Cup 2023) से पहले इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगा। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने बुधवार को टीम घोषित कर दी।
New Zealand Team Against ENG and UAE: ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन की हुई वापसी
केन विलियमसन (Kane Williamson) की गैरमौजूदगी में टॉम लेथम टीम का नेतृत्व करेंगे। टीम में ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन की वापसी हुई है। वहीं, हरफनमौला माइकल ब्रेसवेल चोट के चलते टीम में जगह नहीं बना पाए, जबकि मार्क चैपमैन और जिमी नीशम ने निजी कारणों के चलते सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।Squad News | @Tomlatham2 will lead an experienced ODI squad against @englandcricket this September. Read more - https://t.co/WTXgLhhkZG #ENGvNZ pic.twitter.com/5Je9qYGAur
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) August 8, 2023
इंग्लैंड और यूएई के खिलाफ न्यूजीलैंडा का फुल शेड्यूल (NZ Full schedule Against ENG and UAE)
वनडे शेड्यूल बनाम इंग्लैंड:
पहला वनडे - 8 सितंबर - सोफिया गार्डन्स (कार्डिफ़)दूसरा वनडे - 10 सितंबर - द एजेस बाउल (साउथैम्पटन)
तीसरा वनडे - 13 सितंबर - द ओवल (लंदन)चौथा वनडे - 15 सितंबर - लॉर्ड्स (लंदन)