Move to Jagran APP

Doug Bracewell cocaine ban: सचिन-सहवाग की बखिया खड़ी कर देने वाले गेंदबाज पर लगा 1 महीने का बैन, कोकीन लेने से जुड़ा है मामला

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल (Doug Bracewell) को एक महीने का क्रिकेट से बैन किया गया। ये फैसला उनके कोकीन जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर लिया गया। इसी साल जनवरी में एक घरेलू टी20 मुकाबला खेला था जिसमें डग ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। इस मैच के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चुना गया था।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 18 Nov 2024 02:03 PM (IST)
Hero Image
Doug Bracewell पर लगा 1 महीने का बैन
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डग ब्रेसवेल (Doug Bracewell) को कोकीन इस्तेमाल करने की वजह से एक महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

34 साल के डग को जनवरी 2024 में वेलिंगटन के खिलाफ सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए एक घरेलू टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद कोकीन का सेवन करने के रूप में दोषी पाया गया।

बता दें कि डग ब्रेसवेल कोकेन का नशा करके मैदान पर उतरे और उन्होंने गेंदबाजी के साथ ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई थी।

Doug Bracewell पर लगा 1 महीने का बैन

दरअसल, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल (Doug Bracewell) को एक महीने का क्रिकेट से बैन किया गया। ये फैसला उनके कोकीन जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर लिया गया। इसी साल जनवरी में एक घरेलू टी20 मुकाबला खेला था, जिसमें डग ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।

इस मैच के बाद अब स्पोर्ट इंटीग्रिटी कमीशन ने खुलासा किया है कि सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेलने वाले 34 साल के ब्रेसवेल वेलिंग्टन को कोकेन का नशा करने के रूप में दोषी पाया गया। 34 साल के डग ने जनवरी 2024 में वेलिंगटन के खिलाफ सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए एक घरेलू टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल किया था। उन्होंने 21 रन देकर 2 विकेट लिए, 11 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए और दो कैच पकड़कर अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें: SL vs NZ: न्यूजीलैंड को हरा श्रीलंका ने बनाए पांच बड़े रिकॉर्ड, 10 साल बाद किया बहुत बड़ा काम

ब्रेसवेल ने जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने कोकीन का नशा किया था। ब्रेसवेल ने कहा कि वह मैच से पहले ही नशा करके आए थे। इस बात की किसी को भी जानकारी नहीं थी और इसका मैच से कोई लेना-देना नहीं।

बता दें कि ब्रेसवेल को कोकीन लेने के मामले में अप्रैल 2024 तक एक महीने की सजा सुनाई गई, जो कि अब पूरी हो गई है और अब वह एक बार फिर से क्रिकेट में हिस्सा ले सकते हैं, जबकि इससे पहले बोर्ड ने ब्रेसवेल को ट्रीटमेंट प्रोग्राम में भी हिस्सा लेने के बाद उनके बैन को 3 महीने से घटाकर 1 महीना करने क फैसला किया था।

यह भी पढ़ें: इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए न्‍यूजीलैंड टीम का एलान, केन विलियमसन लौटे; टिम साउथी की विदाई सीरीज