Move to Jagran APP

Womens T20 WC: 2009-2010 में फाइनल में पहुंची, खिताब के लिए किया 15 साल इंतजार; जानें विश्‍वकप में न्‍यूजीलैंड का सफर

Womens T20 World Cup 2024 Final विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई में खेला गया। इस निर्णायक मैच में न्‍यूजीलैंड विमंस क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका विमंस टीम को 32 रन से हराया। तीसरी बार विमंस टी20 विश्‍व कप का फाइनल खेल रही न्‍यूजीलैंड को पहली बार फाइनल में जीत नसीब हुई है। ऐसे में आइए टीम मे सफर पर एक नजर डालते हैं।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 20 Oct 2024 11:42 PM (IST)
Hero Image
न्‍यूजीलैंड ने पहली बार जीता खिताब। इमेज- रॉयटर्स

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में न्‍यूजीलैंड विमंस क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका विमंस टीम को 32 रन से मात दी। तीसरी बार विमंस टी20 विश्‍व कप का फाइनल खेल रही न्‍यूजीलैंड को पहली बार ट्रॉफी उठाने का मौका मिला है।

इससे पहले न्‍यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम 2009 और 2010 टी20 विश्‍व कप के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि टीम को पहले और दूसरे सीजन में हार मिली थी। ऐसे में आइए जानते हैं विमंस टी20 विश्‍व कप में न्‍यूजीलैंड महिला टीम का सफर कैसा रहा है।

2009 में खेला गया पहला सीजन

  • विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप का पहला सीजन 2009 में खेला गया था।
  • न्‍यूजीलैंड टीम पहले ही सीजन में फाइनल में पहुंची थी।
  • हालांकि, निर्णायक मैच में इंग्‍लैंड ने न्‍यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था।
  • न्‍यूजीलैंड टीम विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2010 के फाइनल में भी जगह बनाने में सफल हुई।
  • हालांकि, ऑस्‍ट्रेलिया ने उनके ट्रॉफी जीतने के सपने को तोड़ दिया।
  • फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया विमंस टीम ने न्‍यूजीलैंड को 3 रन से हराया।
— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) October 20, 2024

सेमीफाइनल में बनाई जगह

  • विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2012 में न्‍यूजीलैंड टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।
  • पहले सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड ने न्‍यूजीलैंड को हराकर फाइनल की रेस से बाहर कर दिया था।
  • विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2014 में टीम सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई थी। ग्रुप स्‍टेज में टीम ने 5 में से 4 मैच जीते थे।
  • विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2016 में न्‍यूजीलैंड टीम एक बार फिर सेमीफाइनल में पहुंची।
  • हालांकि, यहां वेस्‍टइंडीज ने उन्‍हें 6 रन से परास्‍त किया।

ग्रुप स्‍टेज में थमा सफर

विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2018 में न्‍यूजीलैंड टीम ग्रुप स्‍टेज से आगे नहीं बढ़ सकी थी। ग्रुप बी में मौजूद न्‍यूजीलैंड ने 4 में से 2 मैच जीते थे। विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2020 में भी टीम ग्रुप स्‍टेज तक का ही सफर तय कर सकी थी।

ग्रुप ए में मौजूद न्‍यूजीलैंड ने 4 में से 2 मैच अपने नाम किए थे। विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 में भी न्‍यूजीलैंड टीम की शुरुआत खराब रही। पहले 2 मैच में हार के बाद टीम ने अगले 2 मैच जीते थे। हालांकि, टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी।

ये भी पढ़ें: Womens T20 World Cup 2024: न्‍यूजीलैंड बनी विश्‍व विजेता, साउथ अफ्रीका का लगातार दूसरी बार टूटा सपना

विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप में न्‍यूजीलैंड का प्रदर्शन

  • विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2009: फाइनल
  • विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2010: फाइनल
  • विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2012: सेमीफाइनल
  • विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2014: ग्रुप स्‍टेज
  • विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2016: सेमीफाइनल
  • विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2018: ग्रुप स्‍टेज
  • विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2020: ग्रुप स्‍टेज
  • विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2023: ग्रुप स्‍टेज

ये भी पढ़ें: SA W vs NZ W: Suzie Bates ने फाइनल में खेले बिना ही रच दिया इतिहास, मिताली राज का विश्‍व रिकॉर्ड तोड़ा