Nitish Kumar Reddy ने वो कर दिखाया जो कोई भी भारतीय नहीं कर सका, दूसरे ही मैच में बना दिए दो बड़े कीर्तिमान
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने दमदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद पर 74 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वहीं गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी चटकाए। नीतीश को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस मैच में नीतीश ने दो बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।
74(34) with the bat 💥
— BCCI (@BCCI) October 9, 2024
2 wickets with the ball 🙌
Nitish Kumar Reddy becomes the Player of the Match for his impressive all-round performance! 👏👏
Scorecard - https://t.co/Otw9CpO67y#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/SJw9YMvTYF
नीतीश रेड्डी बने पहले भारतीय खिलाड़ी
नीतीश रेड्डी ने तेज खेलते हुए 34 गेंद पर 74 रन की पारी खेली। इस दौरान चार चौके और 7 छक्के लगाए। बल्लेबाजी में अपना जलवा बिखेरने के बाद नीतीश कुमार ने गेंदबाजी में भी कमाल कर दिया। नीतीश ने चार ओवर में 23 रन खर्च करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। इस उम्दा प्रदर्शन से नीतीश रेड्डी ने इतिहास रच दिया। वह टी20I के एक ही मैच में 70 से ज्यादा रन की पारी और दो विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए POTM जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
- 20 वर्ष 143 दिन - रोहित शर्मा
- 21 वर्ष 136 दिन - नितीश कुमार रेड्डी
- 21 वर्ष 164 दिन - रवि बिश्नोई
- 21 वर्ष 178 दिन - अक्षर पटेल
- 21 वर्ष 185 दिन - दिनेश कार्तिक
- 21 वर्ष 227 दिन - यशस्वी जायसवाल
दूसरे बने सबसे युवा खिलाड़ी
इनकी दिया जीत का श्रेय
यह भी पढ़ें- IND vs BAN: 'मयंक जा ना स्पीच के लिए..', नर्वस थे दोनों डेब्यूटेंट्स; Mayank Yadav और Nitish Reddy ने Video में किया खुलासावहीं, अपने इस उम्दा प्रदर्शन पर बोलते हुए नीतीश ने कहा, भारत के लिए खेलना गर्व की बात है और टीम की जीत में योगदान देना काफी अच्छा लगता है। कोच और कप्तान ने मुझे आक्रामक तरीके से खेलेने की आजादी दी थी और उसी कारण इस सफलता का श्रेय भी उन्हें जाता है। मैं इसी तरह से हमेशा खेलते हुए, टीम के लिए योगदान देना चाहता हूं।