India tour of Zimbabwe: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, IPL का स्टार खिलाड़ी टी20 सीरीज से बाहर; शिवम दुबे को मिला मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 इंटनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआ से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। IPL का स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो गया है। बीसीसीआई इस प्लेयर की चोट पर नजर बनाए हुए है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए हाल ही में भारतीय टीम का ऐलान किया गया था। अब टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। IPL का स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो गया है। दरअसल, नीतीश रेड्डी चोट के चलते जिम्बाब्वे का दौरा नहीं करेंगे। शिवम दुबे को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। दुबे इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने में व्यस्त हैं।
मेडिकल टीम की नजर में नीतीश
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार नीतीश रेड्डी के रिप्लेसमेंट का एलान किया। बोर्ड ने विज्ञप्ति में बताया, 'मेंस सिलेक्शन कमेटी ने जिम्बाब्वे के आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम में नीतीश रेड्डी के स्थान पर शिवम दुबे को नॉमिनेट किया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम नीतीश रेड्डी पर नजर रख रही है।' बता दें कि जिम्बाब्वे सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होगी।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: दोगुना लगान वसूलने गयाना पहुंची भारतीय टीम, 17 साल का सूखा खत्म करने पर नजर; देखें वीडियो
IPL 2024 में नीतीश का प्रदर्शन
IPL 2024 में नीतीश रेड्डी के प्रदर्शन की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के इस प्लेयर ने 13 मुकाबलों में करीब 34 की औसत और 143 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए थे। गेंदबाजी की बात करें तो नीतीश रेड्डी ने 3 विकेट भी अपने नाम किए थे।
5 मैचों की टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 6 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लबदूसरा टी20: 7 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लबतीसरा टी20: 10 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लबचौथा टी20: 13 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब5वां टी20: 14 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लबजिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: हार्दिक पांड्या ने शुरू की 'तैयारी जीत की', प्रैक्टिस के दौरान किए हवाई फायर; इंग्लिश गेंदबाजों की उड़ाई नींद