Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

DPL T20: रोमांचक मुकाबले में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने वेस्ट दिल्ली लायंस को 7 विकेट से रौंदा

दिल्‍ली प्रीमियर लीग 2024 के 19वें मैच में गुरुवार को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने वेस्ट दिल्ली लायंस को 7 विकेट से हराया। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा और आखिरी गेंद पर मैच नतीजा निकला। वेस्ट दिल्ली लायंस ने पहले बल्‍लेबाज करते हुए 7 ओवर में 7 विकेट खोकर 87 रन बनाए। जवाब में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 6.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना दिए।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 29 Aug 2024 07:57 PM (IST)
Hero Image
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने जीता मुकाबला। इमेज- DPL

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दिल्‍ली प्रीमियर लीग 2024 के 19वें मैच में गुरुवार को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने वेस्ट दिल्ली लायंस को 7 विकेट से हराया। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा और आखिरी गेंद पर मैच नतीजा निकला।

बारिश से प्रभावित इस मैच में वेस्ट दिल्ली लायंस ने पहले बल्‍लेबाज करते हुए 7 ओवर में 7 विकेट खोकर 87 रन बनाए। जवाब में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 6.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना दिए।

वेस्ट दिल्ली लायंस की शुरुआत खराब रही

  • पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी वेस्ट दिल्ली लायंस की शुरुआत खराब रही। 12 के स्‍कोर पर टीम को पहला झटका लगा।
  • अंकित कुमार ने 5 गेंदों पर 8 रन बनाए। इसी स्‍कोर पर टीम का दूसरा विकेट गिरा।
  • कृष यादव गोल्‍डन डक का शिकार हुए। देव लाकड़ा भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और उन्‍होंने 1 रन बनाया।
  • कप्‍तान रितिक शौकीन भी 1 के स्‍कोर पर पवेलियन लौट गए। एकांश डोबाल ने 12 गेंदों पर 19 रन, तिशांत डाबला ने 7 गेंदों पर 4 रन बनाए।
  • दीपक पुनिया का खाता तक नहीं खुला। अनमोल शर्मा 11 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे।
  • अनिरुद्ध चौधरी, सुयश शर्मा और अमन भारती ने 2-2 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: DPL T20: साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने दिल्ली 6 को बुरी तरह रौंदा, प्रियांश आर्य ने जड़ा तूफानी शतक

Keep watching the action LIVE on #JioCinema & #Sports18 2 👈#AdaniDelhiPremierLeagueT20 #AdaniDPLT20 #DilliKiDahaad pic.twitter.com/l2aA26a10z— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 29, 2024

यजस शर्मा ने खेली तूफानी पारी

88 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की शुरुआत भी खास नहीं रही। 4 के स्‍कोर पर टीम का पहला झटका लगा। वैभव कांडपाल ने 2 गेंदों पर 4 रन बनाए। 77 के स्‍कोर पर टीम का दूसरा विकेट गिरा।

सार्थक रंजन 14 के स्‍कोर पर रन आउट हुए। यजस शर्मा ने 21 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली। कप्‍तान प्रांशु विजयरन 9 और यश डबास 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर रोहित यादव और नवदीप सैनी ने 1-1 शिकार किया।

ये भी पढ़ें: DPL 2024: आयुष ने खोला पंजा, मयंक ने बल्ले से लूटी महफिल; पुरानी दिल्ली 6 ने नॉर्थ स्ट्राइकर्स को रौंदकर दर्ज की जीत