Move to Jagran APP

DPL T20: रोमांचक मुकाबले में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने वेस्ट दिल्ली लायंस को 7 विकेट से रौंदा

दिल्‍ली प्रीमियर लीग 2024 के 19वें मैच में गुरुवार को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने वेस्ट दिल्ली लायंस को 7 विकेट से हराया। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा और आखिरी गेंद पर मैच नतीजा निकला। वेस्ट दिल्ली लायंस ने पहले बल्‍लेबाज करते हुए 7 ओवर में 7 विकेट खोकर 87 रन बनाए। जवाब में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 6.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना दिए।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 29 Aug 2024 07:57 PM (IST)
Hero Image
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने जीता मुकाबला। इमेज- DPL
 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दिल्‍ली प्रीमियर लीग 2024 के 19वें मैच में गुरुवार को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने वेस्ट दिल्ली लायंस को 7 विकेट से हराया। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा और आखिरी गेंद पर मैच नतीजा निकला।

बारिश से प्रभावित इस मैच में वेस्ट दिल्ली लायंस ने पहले बल्‍लेबाज करते हुए 7 ओवर में 7 विकेट खोकर 87 रन बनाए। जवाब में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 6.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना दिए।

वेस्ट दिल्ली लायंस की शुरुआत खराब रही

  • पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी वेस्ट दिल्ली लायंस की शुरुआत खराब रही। 12 के स्‍कोर पर टीम को पहला झटका लगा।
  • अंकित कुमार ने 5 गेंदों पर 8 रन बनाए। इसी स्‍कोर पर टीम का दूसरा विकेट गिरा।
  • कृष यादव गोल्‍डन डक का शिकार हुए। देव लाकड़ा भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और उन्‍होंने 1 रन बनाया।
  • कप्‍तान रितिक शौकीन भी 1 के स्‍कोर पर पवेलियन लौट गए। एकांश डोबाल ने 12 गेंदों पर 19 रन, तिशांत डाबला ने 7 गेंदों पर 4 रन बनाए।
  • दीपक पुनिया का खाता तक नहीं खुला। अनमोल शर्मा 11 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे।
  • अनिरुद्ध चौधरी, सुयश शर्मा और अमन भारती ने 2-2 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें: DPL T20: साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने दिल्ली 6 को बुरी तरह रौंदा, प्रियांश आर्य ने जड़ा तूफानी शतक

यजस शर्मा ने खेली तूफानी पारी

88 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की शुरुआत भी खास नहीं रही। 4 के स्‍कोर पर टीम का पहला झटका लगा। वैभव कांडपाल ने 2 गेंदों पर 4 रन बनाए। 77 के स्‍कोर पर टीम का दूसरा विकेट गिरा।

सार्थक रंजन 14 के स्‍कोर पर रन आउट हुए। यजस शर्मा ने 21 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली। कप्‍तान प्रांशु विजयरन 9 और यश डबास 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर रोहित यादव और नवदीप सैनी ने 1-1 शिकार किया।

ये भी पढ़ें: DPL 2024: आयुष ने खोला पंजा, मयंक ने बल्ले से लूटी महफिल; पुरानी दिल्ली 6 ने नॉर्थ स्ट्राइकर्स को रौंदकर दर्ज की जीत