Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नॉर्थ जोन दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा, अब साउथ जोन से होगा सामना

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 06:05 PM (IST)

    आयुष बडोनी के नाबाद दोहरे शतक की बदौलत उत्तर क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के चौथे दिन पूर्व क्षेत्र को वापसी करने का मौका नहीं दिया और पहली पारी में बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। पहली पारी में 183 रन की बढ़त लेने वाली उत्तर क्षेत्र की टीम ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में दो विकेट पर 388 रन से आगे से की।

    Hero Image
    नॉर्थ जोन और साउथ जोन के बीच टक्‍कर। इमेज- बीसीसीआई

     बेंगलुरु, पीटीआई: आयुष बडोनी के नाबाद दोहरे शतक की मदद से उत्तर क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के चौथे और आखिरी दिन रविवार को पूर्व क्षेत्र को वापसी करने का मौका नहीं दिया और पहली पारी में बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। पहली पारी में 183 रन की बढ़त लेने वाली उत्तर क्षेत्र की टीम ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में दो विकेट पर 388 रन से आगे से की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम ने चार विकेट पर 658 रन पर पारी घोषित की, तब उसकी बढत 833 रन की हो चुकी थी और दोनों कप्तानों ने मैच को ड्रॉ पर समाप्त करने पर सहमति जता दी। बडोनी 223 गेंद पर 204 रन पर नाबाद रहे, जबकि कन्हैया वधावन 23 रन बनाकर नाबाद रहे। बडोनी ने उत्तर क्षेत्र के बल्लेबाजी जारी रखने के फैसले का पूरा फायदा उठाते हुए प्रथम श्रेणी करियर का दूसर दोहरा शतक पूरा किया।

    बीते दिन 56 रन पर नाबाद रहे दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 93 रन के स्कोर पर छक्का जड़ा और फिर एक रन चुरा कर 123 गेंद में अपना शतक पूरा किया। कप्तान अंकित शर्मा दो रन से दोहरा शतक पूरा करने से चूक गए। दिन की शुरुआत 168 रन से करने वाले अंकित 198 रन बनाकर तेज गेंदबाज मुख्तार हुसैन की गेंद को मिड आन पर सूरज जायसवाल के हाथों में खेल गए।

    उन्होंने आउट होने से पहले बडोनी के साथ तीसरे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी की। इस विकेट के बाद भी पूर्व क्षेत्र के गेंदबाजों को राहत नहीं मिली। क्रीज पर आए निशांत सिंधू (68) ने बडोनी के साथ 157 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 600 के पार पहुंचा दिया। टीम ने बडोनी का दोहरा शतक पूरा होने के बाद पारी घोषित कर दी। पहली पारी में हैट्रिक सहित पांच विकेट लेने वाले उत्तर क्षेत्र के गेंदबाज आकिब नबी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

    अजहरुद्दीन करेंगे दक्षिण क्षेत्र की अगुवाई

    केरल के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन को उत्तर क्षेत्र के विरुद्ध चार सितंबर से बीसीसीआई सेंटर आफ एक्सीलेंस में शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए रविवार को तिलक वर्मा की जगह दक्षिण क्षेत्र का कप्तान नियुक्त किया गया।

    तिलक को पहले दक्षिण क्षेत्र का कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया है और इसलिए वह आगे दलीप ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे। तिलक के साथ अजहरुद्दीन टीम के उप-कप्तान थे और अब यह भूमिका तमिलनाडु के एन जगदीशन को सौंप दी गई है।

    यह भी पढ़ें- Ayush Badoni की डबल सेंचुरी के दम पर नॉर्थ जोन की टीम Duleep Trophy 2025 के सेमीफाइनल में पहुंची

    यह भी पढ़ें- Duleep Trophy 2025: तिलक वर्मा की जगह कप्तानी करेंगे मोहम्मद अजहरुद्दीन, CSK के बल्लेबाज ने किया रिप्लेस