NZ vs PAK: बारिश के चलते न्यूजीलैंड की होगी हार?, तो क्या पाकिस्तान मार जाएगा बाजी; जानें क्या कहता है DLS नियम
बैंगलोर में जब बारिश आई तब तक पाकिस्तान (NZ vs PAK) अच्छी स्थिति में पहुंच गया है। 402 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 200 रन बना लिए हैं। फखर जमान ने शतक जड़ दिया है। पाकिस्तान डकवर्थ लुईस नियम के तहत 21 रन से आगे है। अगर बारिश के चलते मैच पूरा नहीं होता है तो पाकिस्तान जीत जाएगा और सेमीफाइनल की लड़ाई रोचक हो जाएगी।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 04 Nov 2023 06:50 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच बैंगलोर में मुकाबला खेला जा रहा है। फिलहाल, बारिश की वजह से दोबार मैच रुक गया है। पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में जीत चाहिए। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए भी यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है।
बैंगलोर में जब बारिश आई तब तक पाकिस्तान अच्छी स्थिति में पहुंच गया। 402 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 200 रन बना लिए हैं। फखर जमान और बाबर आजम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। फखर 126 रन और बाबर 66 रन बनाकर नाबाद हैं। डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान 21 रन से आगे है। हालांकि, बारिश ने दोबारा खल डाल दिया है।
DLS से 21 रन आगे पाकिस्तान
बारिश के चलते अगर मैच पूरा नहीं होता है तो अंपायर डीएलएस के तहत रिजल्ट निकाला जाएगा। अगर डीएलएस लक्ष्य के तहत पाकिस्तान को 4 ओवर में 342 रन बनाने हैं। डीएलएस के तहत पाकिस्तान 25.3 ओवर में 200 रन बनाकर आगे चल रही है। ऐसे में वह डीएलएस के तहत 21 रन से आगे चल रहा है।यह भी पढ़ें- 'वो चोटिल नहीं होता तो उसे नहीं मिलता...' पूर्व भारतीय क्रिकेटर का इस खिलाड़ी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा
न्यूजीलैंड के लिए खतरे की घंटी
अगर बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं होता है तो पाकिस्तान मैच जीत जाएगा। वहीं, न्यूजीलैंड की उम्मीदों को झटका लगेगा। क्योंकि यह न्यजीलैंड की लगातार चौथी हार होगी और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगेगा।प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो न्यूजीलैंड चार जीत के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं, पाकिस्तान तीन जीत के साथ छठे स्थान पर है। अगर आज पाकिस्तान जीतती है तो सेमीफाइल की रेस में बनी रहेगी। न्यूजीलैंड के लिए खतरा होगा। यहां से दोनों ही टीमों को अपने-अपने बचे हुए मुकाबले जीतने होंगे।