Move to Jagran APP

World Cup 2023 Points Table: पाकिस्तान की जीत का साउथ अफ्रीका को हुआ फायदा, न्यूजीलैंड का बिगाड़ा खेल; देखें प्वाइंट्स टेबल का हाल

पाकिस्तान की इस जीत से प्वाइंट्स टेबल में उथल-पुथल मच गया है। पाकिस्तान इस जीत के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। पाकिस्तान की इस जीत का फायदा साउथ अफ्रीका को हुआ वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई। वहीं अब दो स्थान के लिए चार टीमें अपनी-अपनी किस्मत आजमाएंगी। भारत पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 04 Nov 2023 07:59 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को DLS के चलते 21 रन से हराया। फोटो- एपी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बैंगलोर में मुकाबला खेला गया। बारिश के चलते पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हार थमा दी। पाकिस्तान की इस जीत से प्वाइंट्स टेबल में उथल-पुथल मच गया है। पाकिस्तान इस जीत के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। पाकिस्तान की इस जीत का फायदा साउथ अफ्रीका को हुआ, वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के लिए मस्ट विन मैच था। किस्मत ने पाकिस्तान का साथ दिया और वह मैच जीत गया। इस हार से न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर करारा झटका लगा है। न्यूजीलैंड ने 8 मैच में से 4 जीते हैं और 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

साउथ अफ्रीका ने किया क्वालीफाई

वहीं, पाकिस्तान ने 8 मैच में चार जीते हैं और 8 अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। हालांकि, इनकी पोजिशन में बदलाव होगा, जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मैच का रिजल्ट आएगा। प्वाइंट्स टेबल में भारत टॉप पर है। साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर है और पाकिस्तान की इस जीत से वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है।

दो स्थान के लिए चार टीमों में होगी लड़ाई

ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। वहीं, अफगानिस्तान छठे स्थान पर है। वह भी सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ। पाकिस्तान की जीत का फायदा साउथ अफ्रीका को हुआ है। सेमीफाइनल की लड़ाई रोचक हो गई है। अब दो ही स्थान के लिए चार टीमें आपस में जंग लड़ेगी। इनमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- AFG vs NED: मां को किया याद, रिफ्यूजी भाई-बहनों के लिए दिया संदेश; जीत की हैट्रिक पूरी करने पर भावुक हुए हश्मतुल्लाह

ये रहा मैच का हाल

टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे ने न्यूजीलैंड को मजबूत शुरुआत दी। डेवोन कॉनवे 35 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रचिन रवींद्र ने 108 रन की पारी खेली। चोट के बाद वापसी कर रहे केन विलियमसन ने 95 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने तेज शुरुआत की। पाकिस्तान ने एक विकेट खोकर 200 रन बनाए। फखर जमान ने नाबाद 126 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं, कप्तान बाबर आजम ने नाबाद 66 रन बनाए। दो बार आई बारिश ने पाकिस्तान का साथ और मैच जीत गई।

यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: बारिश के चलते न्यूजीलैंड की होगी हार?, तो क्या पाकिस्तान मार जाएगा बाजी; जानें क्या कहता है DLS नियम