OMG! कीवी खिलाड़ी बना कंगारू, हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से पकड़ा अद्भुत कैच
NZ vs SA 2nd Test मुकाबले के तीसरे दिन ग्लेन फिलिप्स ने करिश्माई कैच पकड़कर एक बार फिर फैंस को हैरान कर दिया। फिलिप्स ने गली में फील्डिंग करते वक्त हवा में ड्राइव लगाकर अद्भुत कैच पकड़ा। ग्लेन फिलिप्स की इस फील्डिंग को देख दर्शक खुशी से झूम उठे। यह अद्भुत नजारा साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान देखने को मिला।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच सिडन पार्क में आयोजित है। मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 227 रनों की और जरूरत है। मैच के तीसरे दिन जहां न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। वहीं, ग्लेन फिलिप्स की फील्डिंग ने दर्शों का दिल जीत लिया।
मुकाबले के तीसरे दिन ग्लेन फिलिप्स ने करिश्माई कैच पकड़कर एक बार फिर फैंस को हैरान कर दिया। फिलिप्स ने गली में फील्डिंग करते वक्त हवा में ड्राइव लगाकर अद्भुत कैच पकड़ा। ग्लेन फिलिप्स की इस फील्डिंग को देख दर्शक खुशी से झूम उठे। यह अद्भुत नजारा साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान देखने को मिला।
हवा में छलांग लगाकर पकड़ा कैच
साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 59.2 ओवर में यह घटना घटी। हेनरी बॉलिंग कर रहे थे। जबकि पीटरसन 78 गेंद पर 43 रन बनाकर खेल रहे थे। मैट हेनरी ने गुड लेंथ की गेंद की। पीटरसन ने गली की तरफ कट कर रन बनाना चाहा, लेकिन गेंद सीधा ग्लेन फिलिप्स की तरफ चली गई और फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से गजब का कैच पकड़ा। इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।An incredible catch by Glenn Phillips as he takes the wicket of Petersen 🔥🏏@BLACKCAPS v South Africa: 2nd Test | LIVE on DUKE and TVNZ+ pic.twitter.com/zTOYDW3Bq7
— TVNZ+ (@TVNZ) February 15, 2024
यह भी पढे़ं- Rohit Sharma कप्तान, हार्दिक होंगे उप-कप्तान, जय शाह ने T20 World Cup 2024 के बारे में किया बड़ा खुलासा