Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ODI World Cup 2023 Countdown: दो बार की कसक मिटाने उतरेगा न्यूजीलैंड, 70 दिन बाद शुरू होंगे मुकाबले

ODI World Cup 2023 साल 2019 में इंग्लैंड के विरुद्ध फाइनल और सुपरओवर में टाई होने के बाद बाउंड्री के आधार पर उसे विजेता चुन लिया गया। भले ही यह नियम इस विश्व कप के बाद समाप्त हो गया हो परंतु इसके कारण न्यूजीलैंड की टीम के दिल में विश्व विजेता बनने की कसक रह गई। इस बार अपने सपने को पूरा करने के इरादे से उतरेगी।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Wed, 26 Jul 2023 11:14 PM (IST)
Hero Image
साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप में हारने का बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन। फाइल फोटो

नई दिल्ली, जेएनएन। अपने क्रिकेट इतिहास में अब तक वनडे विश्व कप से वंचित रही न्यूजीलैंड की टीम के लिए पांच अक्टूबर से भारत में होने वाले इस वैश्विक टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतना पहली प्राथमिकता होगी। न्यूजीलैंड पिछले दो बार से इस टूर्नामेंट का उपविजेता बन रहा है।

साल 2019 में इंग्लैंड के विरुद्ध फाइनल और सुपरओवर में टाई होने के बाद बाउंड्री के आधार पर उसे विजेता चुन लिया गया। भले ही यह नियम इस विश्व कप के बाद समाप्त हो गया हो, परंतु इसके कारण न्यूजीलैंड की टीम के दिल में विश्व विजेता बनने की कसक रह गई।

न्यूजीलैंड का वनडे विश्व कप में अब तक का प्रदर्शन
साल प्रदर्शन
1975 सेमीफाइनल
1979 सेमीफाइनल
1983 ग्रुप चरण
1987  ग्रुप चरण
1992 सेमीफाइनल
1996 क्वार्टर फाइनल
1999 सेमीफाइनल
2003  सुपर-6
2007  सेमीफाइनल
2011  सेमीफाइनल
2015 उपविजेता
2019 उपविजेता

भारत में अच्छा नहीं है न्यूजीलैंड का रिकार्ड

न्यूजीलैंड टीम का वनडे में भारतीय जमीन पर रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है। न्यूजीलैंड ने यहां 1987 से 2023 के बीच कुल 61 वनडे मैच खेले हैं, लेकिन उसे सिर्फ 18 मैच में ही जीत मिली है, जबकि 41 मुकाबले टीम ने गंवाए हैं और दो मैच बेनतीजा रहा है। ऐसे में न्यूजीलैंड के सामने भारतीय जमीन पर पहले विश्व खिताब को जीतना एक चुनौती होगी।

वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड के कुल मैच
मैच जीते हारे बेनतीजा टाई
89 54 33 01 01

इंग्लैंड के विरुद्ध शुरू करेगी अभियान

न्यूजीलैंड की टीम पांच अक्टूबर को विश्व कप के उद्घाटन मैच में गत विजेता इंग्लैंड के विरुद्ध अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम का अंतिम ग्रुप चरण का मैच नौ नवंबर को नीदरलैंड्स से होगा, जबकि उसे 22 अक्टूबर को मेजबान भारत का सामना करना है। मालूम हो कि इस बार भी विश्व कप राउंड राबिन प्रारूप में खेला जाएगा, जहां सभी 10 टीमों को एक दूसरे से खेलना होगा।