DPL T20: भिडंत को तैयार पुरानी दिल्ली 6 और वेस्ट दिल्ली लायंस के सूरमा
Delhi Premier League 2024 पुरानी दिल्ली 6 बुधवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी। जहां लगातार दो हार के बाद पुरानी दिल्ली 6 जीत की लय हासिल करना चाहेगी तो वेस्ट दिल्ली लायंस की निगाहें लगातार दूसरी जीत पर रहेगी। दोनों ही टीमों का लाइनअप बहुत शानदार है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली 6 बुधवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी। जहां लगातार दो हार के बाद पुरानी दिल्ली 6 जीत की लय हासिल करना चाहेगी तो वेस्ट दिल्ली लायंस की निगाहें लगातार दूसरी जीत पर रहेगी।
दोनों ही टीमों का लाइनअप बहुत शानदार है, जहां एक तरफ पुरानी दिल्ली 6 में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का अनुभव शामिल है, तो दूसरी ओर ऋतिक शौकीन, देव लाकड़ा, दीपक पूनिया और भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी से सजा वेस्ट दिल्ली लायंस का किला भी काफी मजबूत है।
अपनी टीम पर पूरा भरोसा
मैच से पहले की तैयारियों पर बोलते हुए पुरानी दिल्ली 6 के मालिक आकाश नांगिया ने कहा, "हमारी शुरुआत थोड़ी कठिन रही है, लेकिन मुझे अपनी टीम के खिलाड़ियों और उनकी प्रतिभा पर पूरा विश्वास है। हम वापसी करने में सक्षम हैं। बुधवार का मैच हमारे लिए अपनी वास्तविक क्षमता दिखाने का एक अवसर है, और मुझे यकीन है कि टीम इस पर खरी उतरेगी।"Two teams, one goal – victory awaits! ⚔️🔥
Watch 𝐏𝐮𝐫𝐚𝐧𝐢 𝐃𝐢𝐥𝐥𝐢-𝟔 🆚 𝐖𝐞𝐬𝐭 𝐃𝐞𝐥𝐡𝐢 𝐋𝐢𝐨𝐧𝐬 live on Jio Cinema & Sports 18 2 📺💥#AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad pic.twitter.com/ubE49WXtoS
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 21, 2024
हमारी टीम शानदार फॉर्म में
वहीं वेस्ट दिल्ली लायंस के मालिक डॉ राजन चोपड़ा ने कहा कि, "हमारी टीम ने अब तक शानदार फॉर्म दिखाया है, हम इस विजय रथ को और आगे ले जायेंगे। बुधवार का मैच अपनी ताकत दिखाने का एक शानदार मौका है और मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है।"
पुरानी दिल्ली 6 टीम
ललित यादव, ईशांत शर्मा, अर्पित राणा, शिवम शर्मा, प्रिंस यादव, ऋषभ पंत, मयंक गुसाईं, सनत सांगवान, अंकित भड़ाना, युग गुप्ता, केशव दलाल, आयुष सिंह, कुश नागपाल, सुमित छिकारा, अर्नव बुग्गा, वंश बेदी, मंजीत, यश भारद्वाज, संभव शर्मा, लक्ष्मण।ये भी पढ़ें: DPL T20: टी20 लीग में फॉर्म में लौटने को बेताब हैं Ishant Sharma, कहा- बस थोड़ी सी तैयारी और मैं तैयार