Move to Jagran APP

IND vs ENG: हैदराबाद में Ollie Pope के बल्ले से निकली यादगार पारी, इंग्लैंड के लिए बने संकटमोचक; ठोका जोरदार शतक

क्राउली के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे ओली पोप शुरुआत से ही बेहरतीन लय में नजर आए। पोप ने क्रीज पर अपनी आंखें जमाईं और दूसरे विकेट के लिए डकेट के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इंग्लैंड की टीम एक समय पर 163 के स्कोर पर पांच विकेट खोकर मुश्किल में थी। ऐसे में ओली पोप टीम के संकटमोचक बने और उनको बेन फोक्स का अच्छा साथ मिला।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Published: Sat, 27 Jan 2024 04:57 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jan 2024 04:57 PM (IST)
IND vs ENG: ओली पोप ने ठोका जोरदार शतक।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद के जिस मैदान पर भारतीय गेंदबाज अपनी घातक बॉलिंग से कहर बरपा रहे हैं, उसी ग्राउंड पर ओली पोप शतक ठोककर महफिल लूट ले गए हैं। मुश्किल हालातों में पोप ने धैर्य के साथ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर की पांचवीं सेंचुरी जमाई। पोप के शतक के बूते भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड की लड़ाई जारी है।

ओली पोप का यादगार शतक

जैक क्राउली के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे ओली पोप शुरुआत से ही बेहरतीन लय में नजर आए। पोप ने क्रीज पर अपनी आंखें जमाईं और दूसरे विकेट के लिए बेन डकेट के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: R Ashwin की धुन पर नाचे इंग्लिश बल्लेबाज, नाम जुड़ा एक और बड़ा कीर्तिमान; Anil Kumble का रिकॉर्ड किया चकनाचूर

डकेट के पवेलियन लौटने के बाद जो रूट, बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स भी सस्ते में पवेलियन लौटे। हालांकि, इसका फर्क पोप की बल्लेबाजी पर नहीं पड़ा और वह एक छोर संभालकर खड़े रहे। पोप ने 154 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक पूरा किया।

बेन फोक्स के साथ निभाई अहम साझेदारी

इंग्लैंड की टीम एक समय पर 163 के स्कोर पर पांच विकेट खोकर मुश्किल में थी। ऐसे में ओली पोप टीम के संकटमोचक बने और उनको बेन फोक्स का अच्छा साथ मिला। दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 88 रन की अहम साझेदारी निभाई। फोक्स 34 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। खबर लिखे जाने तक ओली पोप क्रीज पर डटे हुए हैं।

रूट-बेयरस्टो और स्टोक्स हुए फ्लॉप

जो रूट दूसरी पारी में भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। रूट को महज 2 रन के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई। जॉनी बेयरस्टो 10 रन बनाने के बाद रविंद्र जडेजा की बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर चलते बने। बेन स्टोक्स को 6 रन के स्कोर पर अश्विन ने आउट किया। बेन डकेट ने 47 रन का योगदान दिया, तो जैक क्राउली 31 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.