Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

12 साल बाद सुपर ओवर के जरिये निकला मैच का नतीजा, जानें T20 World Cup इतिहास में कितने मैच सुपर ओवर में गए

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में नामीबिया और ओमान के बीच सांस रोक देने वाला मुकाबला 3 जून को खेला गया। इस मैच में ओमान की टीम पहले बैटिंग करते हुए 109 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में नामीबिया की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 109 रन बना सकी। इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया जहां नामीबिया को जीत मिली।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 03 Jun 2024 12:53 PM (IST)
Hero Image
T20 World Cup के इतिहास में कितनी बार सुपर ओवर में गया मैच?

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में ये मेगा इवेंट खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के दूसरे ही दिन फैंस को मैच में सुपर ओवर देखने को मिला। ये मुकाबला नामीबिया और ओमान (NAM vs OMAN) के बीच 3 जून को खेला गया।

पहले बैटिंग करते हुए ओमान की टीम ने 109 रन का स्कोर बनाया और इसके जवाब में नामीबिया भी 109 रन बना सकी। ये मैच आखिरी बॉल पर टाई हुआ और इसके बाद नतीजा सुपर ओवर से निकाला गया। ऐसे में जानते हैं टी20 विश्व कप के इतिहास (T20 World Cup Super Over Matches) में अब तक कितनी बार मुकाबला सुपर ओवर में गया?

T20 World Cup के इतिहास में कितनी बार सुपर ओवर में गया मैच?

दरअसल, आईसीसी टी20 विश्व कप में 3 जून को नामीबिया और ओमान के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें ओमान की टीम 109 रन ही बना सकी। इसके जवाब में नामीबिया ने अंतिम गेंद पर 109 रन बनाए और ये मैच फिर सुपर ओवर में चले गया। रूबेन ट्रम्पेलमैन ने पहली दो गेंद पर विकेट चटकाए और ओमान को बैकफुट पर धके दिया। इसके जवाब में नामीबिया की टीम 109 रन ही बना सकी और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया। सुपर ओवर में नामीबिया ने 21 रन बनाए और ओमान को 10 रन पर ही रोक दिया। इस तरह सुपर ओवर में नामीबिया को जीत मिली।

T20 World Cup इतिहास में पहला सुपर ओवर में कब खेला गया ? (T20 World Cup First Super Over)

टी20 विश्व कप के इतिहास का पहला सुपर ओवर मैच कैंडी में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच साल 2012 में खेला गया था। उस मैच में दोनों ही टीमों ने 174 रन बनाए थए और फिर मैच सुपर ओवर में चले गया था। सुपर ओवर में मेजबान टीम श्रीलंका ने जीत हासिल कर ली थी।  श्रीलंकाई टीम ने सुपर ओवर में 1 विकेट के नुकसानप पर 13 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 1 विकेट पर 7 रन ही बना सकी थी।

T20 World Cup इतिहास में दूसरा सुपर ओवर में कब खेला गया? (T20 World Cup Second Super Over)

टी20 विश्व कप इतिहास का दूसरा सुपर ओवर साल 2012 में ही खला गया था। ये वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में था। वेस्टइंडीज की टीम पहले बैटिंग करते हुए 139 पर ढेर हो गई थी और कीवी टीम ने जैसे-तैसे इस स्कोर को चेज किया। सुपर ओवर में विंडीज टीम ने 2 रन से जीत हासिल की।  सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने 19 रन बनाए थे, जबकि न्यूजीलैंड की टीम 17 रन ही बना सकी थी।

यह भी पढ़ें: Namibia vs Oman: आखिरी ओवर में हाई-वोल्‍टेज ड्रामा, ओमान के इस बॉलर के आगे 5 रन बनाने को तरसा नामीबिया

T20 World Cup इतिहास का तीसरा सुपर ओवर कब खेला गया? (T20 World Cup Third Super Over)

टी20 विश्व कप के इतिहास का तीसरा सुपर ओवर आज यानी 3 जून 2024 को नामीबिया बनाम ओमान के मैच में खेला गया। इस मैच में दोनों ही टीम ने 109 रन बनाए। इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया। सुपर ओवर में नामीबिया ने 21 रन बनाए। इसके जवाब में ओमान की टीम 1 विकेट के नुकसान पर 10 ही रन बना सकी। 

T20 World Cup इतिहस में एक मैच टाई हुआ (India vs Pakistan)

टी20 विश्व कप इतिहास में सिर्फ एक ही मैच टाई हुआ ,जो कि सुपर ओवर में नहीं गया। यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में खेला गया था।