जब Ian Botham ने लॉर्ड्स में बल्ले और गेंद से किए थे PAK के चारों खाने चित्त, एक मैच में बनाए थे कई रिकॉर्ड
on this day Ian Botham इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम ने 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पहली बार शतक के साथ 8 विकेट लिए थे। वह किसी भी टीम द्वारा शतक लगाने के साथ-साथ पांच विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।
By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Mon, 19 Jun 2023 06:55 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर सर इयान बॉथम (Ian Botham) ने क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवाया। बॉथम ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। 1947 में जब फर्स्ट क्लास क्रिकेट के दौरान बाथम समरसेट के लिए खेलते हुए वेस्टइंडीज के क्रिकेटर एंडी रॉबर्ट्स (Andy Roberts) का सामना कर रहे थे और बॉल उनके मुंह पर लग गई थी।
मुंह से खून से पानी की तरह खून बह रहा था और उनका दांत टूटकर बाहर आ गया था और वह निडर होकर क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे।पहली बार लिए पांच विकेट-
ऑस्ट्रेलिया में ग्रेड क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के बाद सर इयान ने 1977 में ट्रेंट ब्रिज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया। बॉथम लोगों की नजरों में तब आए जब 21 साल की उम्र में उन्होंने इंग्लैंड के लिए 74 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
इस बीच 1930 के बाद पहली बार इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की थी, जिसमें बॉथम का बड़ा योगदान था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 1977 में शुरुआत करने के बाद बॉथम भी वह 1992 तक इंग्लैंड की टीम में खेलते रहे।
आठ विकेट के साथ शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी-
क्रिकेट स्टार बॉथम इतिहास में टेस्ट मैच की एक पारी में शतक बनाने वाले और आठ विकेट वाले पहले व्यक्ति थे। उन्होंने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को 120 रन से जीत दिलाने में मदद की। उन्होंने पहली पारी में 108 रन बनाए और सिर्फ 34 रन देकर आठ विकेट लेते हुए पाकिस्तान की दूसरी पारी को 139 रन पर खत्म किया।
टोनी ग्रेग भी ले चुके पांच विकेट-इसके अलावा इंग्लैंड की ओर से टोनी ग्रेग (Tony Greig) इंग्लैंड की ओर से एक पारी में पांच से अधिक विकेट और शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1974 में ब्रिजटाउन बारबाडोस में वेस्टइंडीज के खिलाफ 143 रन की पारी खेली और 164 रन देकर छह विकेट लिए।इयान के करियर की पांच बेहतरीन पारियां-
- ऑलराउंडर बॉथम ने 24 फरवरी 1978 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में बल्ले से 103 रन की पारी खेली और 73 रन देकर 5 विकेट भी लिए।
- 15 जून 1978 में ही पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स में बल्ले से 108 रन की पारी खेली और केवल 34 रन देकर 8 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने।
- 15 फरवरी 1980 में भारत के खिलाफ वानखेड़े बल्ले से पहली पारी में 114 रन की पारी खेली और 58 रन देकर 5 विकेट लिए और दूसरी पारी में 48 रन देकर 7 विकेट लिए। ऐसे में वो एक टेस्ट मैच में कुल 13 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने।
- 16 जुलाई 1981 में लीड्स में बल्ले से 149 रन बनाए और 95 रन देकर 6 विकेट लिए।
- 20 जनवरी 1984 में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 138 रन बनाए और 59 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।