Move to Jagran APP

सचिन तेंदुलकर के लिए खास है पाकिस्‍तान का स्‍वतंत्रता दिवस, 17 साल की उम्र में छुड़ाए थे अंग्रेजों के छक्‍के

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज से ठीक 34 साल पहले पाकिस्‍तान के स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर सचिन तेंदुलकर ने अंग्रेजों के छक्‍के छुड़ा दिए थे। 17 साल के युवा सचिन तेंदुलकर ने इंग्‍लैंड के ओल्‍ड ट्रैफर्ड में शतक ठोका था। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह सचिन तेंदुलकर का पहला शतक था।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 14 Aug 2024 03:12 PM (IST)
Hero Image
सचिन तेंदुलकर ने बनाए थे नाबाद 119 रन। इमेज- सोशल मीडिया
 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज से ठीक 34 साल पहले पाकिस्‍तान के स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर सचिन तेंदुलकर ने अंग्रेजों के छक्‍के छुड़ा दिए थे।

भारत के स्‍वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 17 साल के युवा सचिन तेंदुलकर ने इंग्‍लैंड के ओल्‍ड ट्रैफर्ड में शतक ठोका था। 17 साल 112 दिन के सचिन ने 14 अगस्‍त 1990 को इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट में क्रीज पर 225 मिनट गुजारे थे और भारत को हार के मुंह से बाहर निकाला था। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह सचिन तेंदुलकर का पहला शतक था।

दूसरी पारी में लगाया था शतक

  • सचिन को इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक लगाने के लिए 8 टेस्‍ट मैच लगे थे।
  • उन्‍होंने आखिरी पारी में 189 गेंदों पर नाबाद 119 रन ठोके थे। इस दौरान उन्‍होंने 17 चौके भी लगाए थे।
  • सचिन की इस पारी की बदौलत मैच ड्रॉ हो गया था। शानदार पारी के लिए सचिन को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
  • मुकाबले की बात करें तो इंग्‍लैंड ने पहली पारी 519 रन बनाए और दूसरी पारी 320 रन पर घोषित कर दी थी।
  • भारतीय टीम ने पहली पारी में 432 रन और दूसरी पारी में 343/6 स्‍कोर किया था।
  • सचिन तेंदुलकर ने पहली पारी में 136 गेंदों पर 68 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: Olympics 2024: Sachin Tendulkar ने उठाए सवाल, Vinesh Phogat को क्यों नहीं दिया सिल्वर मेडल?

सचिन के टेस्‍ट करियर पर एक नजर

  • सचिन तेंदुलकर ने 15 नवंबर, 1989 को पाकिस्‍तान के खिलाफ कराची में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था।
  • उन्‍होंने अपने करियर के 200 टेस्‍ट की 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए।
  • सचिन टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। इस प्रारूप में उन्‍होंने 68 अर्धशतक और 51 शतक लगाए।
  • टेस्‍ट में सचिन के नाम 46 विकेट भी हैं। 3/14 एक टेस्‍ट में उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
ये भी पढ़ें: BCCI ने इंटरनेशनल होम सीजन का रिवाइज्‍ड शेड्यूल किया जारी, 2 सबसे अहम सीरीज में हुआ बदलाव