Ind vs Aus Test: Pujara के शरीर पर हुए थे अनगिनत वार, Pant ने खेली थी ऐतिहासिक पारी; रहाणे की सेना ने गाबा में रचा था इतिहास
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से चौथे टेस्ट में उस मैदान पर भिड़ना था जहां दुनिया की कोई भी टीम पिछले 32 सालों में कंगारुओं को पटखनी नहीं दी थी। प्रदर्शन के साथ-साथ भारतीय टीम पर उम्मीदों का भी बड़ा दबाव था। मैच की शुरुआत से पहले ना तो भारतीय खिलाड़ी और ना वर्ल्ड क्रिकेट को इस बात का अंदाजा था कि गाबा में इतिहास रचा जाने वाला है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एडिलेड में शर्मसार होने के बाद मेलबर्न में टीम इंडिया (IND vs AUS Test) ने जीत का स्वाद चखा था। सिडनी में आर अश्विन (R Ashwin) और हनुमा विहारी की जोड़ी के आगे कंगारू बॉलिंग अटैक हारा था और तीसरे टेस्ट ड्रॉ पर छूटा था। भारतीय टीम की हालत खस्ता थी। आधे से ज्यादा खिलाड़ी चोटिल थे, तो विराट कोहली स्वदेश लौट चुके थे। कप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए प्लेइंग 11 तैयार करना मुश्किल हो रहा था।
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से चौथे टेस्ट में उस मैदान पर भिड़ना था, जहां दुनिया की कोई भी टीम पिछले 32 सालों में कंगारुओं को पटखनी नहीं दी थी। वो मैदान गाबा का था। प्रदर्शन के साथ-साथ भारतीय टीम पर उम्मीदों का भी बड़ा दबाव था। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों के तीखे बयान भी टीम इंडिया के हौसलों पर वार कर रहे थे।टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले ना तो भारतीय खिलाड़ी और ना वर्ल्ड क्रिकेट को इस बात का अंदाजा था कि गाबा में इतिहास रचा जाने वाला है। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में भारतीय टीम ने गाबा में कंगारुओं का घमंड चकनाचूर करते हुए ऐसी जीत दर्ज की थी, जिसको टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया गया।
शार्दुल-वॉशिंगटन की वो यादगार साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में पहले बल्लेबाजी करते हुए 369 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम 186 के स्कोर पर छह विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। कंगारू बॉलर्स पूरी तरह से हावी थे और ऑस्ट्रेलिया बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रही थी। हालांकि, इसके बाद शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने जो किया, वो भारतीय टीम के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था।
यह भी पढ़ें- RCB के धाकड़ बल्लेबाज ने SA20 लीग में मचाया बल्ले से तहलका, 17 गेंदों पर ठोके 86 रन; तूफानी शतक जड़कर गेंद से भी किया कमालTHIS VIDEO IS TOTAL GOOSEBUMPS ....!!!! 🇮🇳🫡pic.twitter.com/TUmy3rZLxC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 19, 2024
टेस्ट डेब्यू कर रहे सुंदर शार्दुल के साथ मिलकर खूंटा गाड़कर खड़े हो गए और दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 123 रन की यादगार साझेदारी निभाई। सुंदर ने 62 रन बनाए, तो शार्दुल के बल्ले से 67 रन निकले। भारतीय टीम पहली पारी में 336 रन बनाने में सफल रही।