एकबार फिर गौतम गंभीर ने दिखाई दरियादिली, किया ऐसा काम कि चारो मिली वाहवाही
गौतम का यह लाजवाब अंदाज उन्हें अन्य खिलाड़ियों से अलग करता है।
By Ravindra Pratap SingEdited By: Updated: Sun, 03 Jun 2018 10:28 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक बार फिर से अपनी दरियादिली दिखाते हुए एक और शहीद के बेटे की जिम्मेदारियों को अपने नाम कर लिया है। असम में शहीद सीआरपीएफ के जवान दिवाकर दास के बेटे की शिक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाओं की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है।
आपको बता दें कि पिछले साल एक हमले में शहीद जवान का बेटा असम में अपने घर पर ही रहता था लेकिन गौतम फाउंडेशन ने इस बच्चे की मदद करने की जिम्मेदारी ली। शहीद जवान का 5 वर्षीय बेटा अभिरुन अब गौतम फाउंडेशन की मदद से अपने भविष्य के सपने पूरे करेगा।यह पहला मौका नहीं है जब गौतम ऐसे कामों के लिए चर्चा में आएं हैं इसके पहले गौतम में जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शहीद जवान अब्दुल राशिद की बेटी को भी गोद लिया और उसकी पूरी जिम्मेदारी का बीड़ा उठाया है। गौतम गंभीर ने दिल्ली में गरीबों की मदद के लिए एक किचन खोला है गरीबों के लिए रोज 2 घंटे खुला रहता है और उन्हें फ्री में खाना देता है।
इसके अलावा गौतम सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं और अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। वो कभी भी सही बात को कहने में नहीं हिचकते। गौतम का यह लाजवाब अंदाज उन्हें अन्य खिलाड़ियों से अलग करता है। फैंस भी गौतम के इन चैरिटेबल कार्यों को देखकर उनसे प्रभावित होते हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना करते हैं।
क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें