Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

SA20: Andile Phehlukwayo ने पहले बल्ले और फिर गेंद से लूटी महफिल, पार्ल रॉयल्स ने 27 रन से जीता मुकाबला

सए20 के तीसरे मैच में पार्ल रॉयल्स का सामना प्रिटोरिया कैपिटल्स से हुआ। कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रायल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 160 रन बनाए। प्रिटोरिया कैपिटल्स 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर सिर्फ 133 रन ही बना सकी। ऐसे में रायल्स ने 27 रनों से मैच में जीत दर्ज की।

By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Sat, 13 Jan 2024 10:13 AM (IST)
Hero Image
एसए20 के तीसरे मैच में पार्ल रॉयल्स का सामना प्रिटोरिया कैपिटल्स से हुआ। फोटो- एक्स

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Paarl Royals Vs Pretoria Capitals in SA20 league: एसए20 के तीसरे मैच में पार्ल रॉयल्स का सामना प्रिटोरिया कैपिटल्स से हुआ। कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रायल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 160 रन बनाए।

जेसन और बटलर ने दिलाई अच्छी शुरुआत

जेसन रॉय Jason Roy और जोस बटलर Jos Butler  टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। जेसन रॉय के रूप में टीम का पहला विकेट 42 रन गिरा। रायल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान डेविड मिलर ने बनाए। मिलर ने 33 गेंदों में 4 चौके के साथ 124.24 के स्टाइक रेट से अपने बल्ले से 41 रन निकाले।

मिलर और ब्यूरेन ने चौथे विकेट के लिए की अर्धशतकीय साझेदारी

मिलर ने ब्यूरेन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों में 61 रन जोड़े। बटलर ने अपने बल्ले से 14 रन निकाले। विहान लुब्बे ने 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ब्यूरेन ने 28 रन बनाए। एंडिले फेहलुकवायो ने भी नाबाद 28 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: SA20 लीग के पहले ही मैच में आई मुश्किलें, मैच हुआ रद्द, निराश होकर घर लौटे फैंस

कैपिटल्स की गेंदबाजी

इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दिहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। कैपिटल्स की ओर से डेरिन डुपाविलॉन और कॉर्बिन बॉश ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा ईथन बॉश, कप्तान जेम्स नीशम और विल जैक्स ने 1-1 विकेट लिया।

कैपिटल्स की पारी

161 रन का पीछा करने उतरी रायल्स Rajasthan Royals की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम 18 रन पर अपना पहला विकेट गंवा बैठी। टीम की ओर से फिलिप साल्ट ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। इसके अलावा रिले रोसौव ने 29 रन बनाए। रोसौव और साल्ट ने तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े।

कप्तान ने बनाए 21 रन

इसके बाद कप्तान जेम्स नीशम  ने 21 और ईथन बॉश ने 16 रन बनाए। दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 39 रन जोड़े। रायल्स की ओर से एंडिले फेहलुकवायो ने 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा लुंगी एनगिडी, विहान लुब्बे, तबरेज शम्सी और ओबेद मैककॉय ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। 

ये भी पढ़ें: SA20: Heinrich Klaasen की तूफानी पारी के आगे फीका पड़ा Rickelton का अर्धशतक, 35 गेंदों में कूटे 85 रन, डरबन को मिली सीजन की पहली जीत