Move to Jagran APP

Pak vs Aus 3rd Odi Live Streaming: रिजवान की कप्‍तानी में पहली सीरीज जीतेगी पाकिस्‍तान! जानें भारत में कैसे देख पाएंगे यह मुकाबला

पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच इन दिनों 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में दोनों टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर हैं। मेलबर्न में खेले गए पहले वनडे को ऑस्‍ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता था। वहीं एडिलेड में खेले गए दूसरे मुकाबले में पाकिस्‍तान ने 9 विकेट से अपने नाम किया था। ऐसे में आखिरी वनडे जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 09 Nov 2024 07:52 PM (IST)
Hero Image
कंगारुओं को घर पर रौंदना चाहेगी पाकिस्‍तान टीम। इमेज- पीसीबी
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम और ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच इन दिनों 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। मेलबर्न में खेले गए पहले वनडे को ऑस्‍ट्रेलिया ने 2 विकेट से अपने नाम किया था।

इसके बाद एडिलेड में खेले गए दूसरे मुकाबले में पाकिस्‍तान ने शानदर वापसी की। पाकिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया को घर पर 9 विकेट से रौंदा था। ऐसे में आखिरी वनडे जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी। आइए जानते हैं कि वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। भारत में यह मैच कैसे देख सकते हैं।

लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच 10 नवंबर, रविवार को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच पर्थ स्‍टेडियम, पर्थ में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा?

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होगा।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच भारत में कैसे देख सकते हैं?

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरे वनडे मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। साथ ही इस मुकाबले की लाइव स्‍ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर होगी। मुकाबले से जुड़ी सभी खबरें आपको दैनिक जागरण पर भी पढ़ने को मिलेंगी।

ये भी पढ़ें: AUS vs PAK 2nd ODI: Haris Rauf-Shaheen Afridi ने गेंद से ढाया कहर, पाकिस्‍तान ने 7 साल बाद कंगारुओं को घर में धोया

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस (कप्तान, तीसरा वनडे), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

पाकिस्तान की वनडे टीम

मोहम्मद रिजवान, आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, आगा सलमान, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह खान, इरफान खान, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी।

ये भी पढ़ें: IND vs SA 2nd T20I Playing 11: IPL के इस स्‍टार का कटेगा पत्‍ता, दूसरी जीत के लिए बड़ा बदलाव करेगी भारतीय टीम