Move to Jagran APP

PAK vs BAN: मुश्फिकुर रहीम के 191 रन की पारी की बदौलत बांग्लादेश ने हासिल की बढ़त, ड्रॉ की ओर पहला टेस्ट

पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश क बीच पहला टेस्‍ट मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के चौथे दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। पाकिस्‍तान ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 23 रन बना लिए हैं। पाकिस्‍तान टीम 94 रन पीछे है। तीसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक मुश्फिकुर रहीम रहीम 55 और लिटन दास 52 रन बनाकर नाबाद थे।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 24 Aug 2024 09:55 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्‍तान टीम 94 रन पीछे है। इमेज- पीसीबी
 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश क बीच पहला टेस्‍ट मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के चौथे दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। पाकिस्‍तान ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 23 रन बना लिए हैं।

पाकिस्‍तान टीम 94 रन पीछे है। इससे पहले तीसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक बांग्लादेश ने 5 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए थे। चौथे दिन बांग्‍लादेश ने इससे आगे खेलना शुरू किया और पहली पारी में टीम 565 रन पर सिमट गई।

दोहरे शतक से चूके रहीम

तीसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक मुश्फिकुर रहीम रहीम 55 और लिटन दास 52 रन बनाकर नाबाद थे। चौथे दिन लिटन दास के रूप में पहला विकेट गिरा। लिटन दास ने चौथे दिन कुछ खास नहीं कर पाए।

उन्‍होंने 78 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। नसीम शाह ने उनका विकेट चटकाया। इसके बाद मुश्फिकुर रहीम पवेलियन लौटे। वह दोहरे शतक से चूक गए। रहीम ने 341 गेंदों पर 191 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 22 चौके और 1 छक्‍का लगाया।

ये भी पढ़ें: Shaheen Shah Afridi बने पिता, बेटे को डेडिकेट किया विकेट; भारतीय क्रिकेटर की पत्‍नी ने दी बधाई!

हसन महमूद का नहीं खुला खाता

हसन महमूद ने 18 गेंदों का सामना किया लेकिन वह खाता तक नहीं खोल पाए। मेहदी हसन मिराज ने 179 गेंदों पर 77 रन बनाए। साथ ही शोरफुल इस्‍लाम 14 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 2 चौके और 2 छक्‍के लगाए। नाहिद राणा 1 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्‍तान की ओर से नसीम शाह ने 3 विकेट चटकाए।

साथ ही शाहीन अफरीदी, खुर्रम शहजाद और मोहम्‍मद अली ने 2-2 शिकार किए। सईम अय्यूब को 1 सफलता मिली। पाकिस्‍तान टीम दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 23 रन बना चुकी है। सईम अय्यूब ने 3 गेंदों पर 1 रन बनाया। अब्दुल्ला शफीक 31 गेंदों पर 12 रन और कप्‍तान शान मसूद 26 गेंदों पर 9 रन बनाकर नाबाद हैं।

ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: शतक से चूके शादमान, मुश्फिकुर-लिटन पर पारी की जिम्मेदारी; बांग्लादेश पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी