PAK vs BAN 2nd Test Live Streaming: शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान की नजर वापसी पर; जानें कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला
PAK vs BAN 2nd Test Live Streaming पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इन दिनों टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद अब पाकिस्तान टीम फिर से बांग्लादेश से टकराने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि सीरीज का दूसरा टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इन दिनों टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद अब पाकिस्तान टीम फिर से बांग्लादेश से टकराने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा।
शान मसदू की कप्तानी वाली टीम की कोशिश दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज बचाने पर होगी। बांग्लादेश ने अब तक टेस्ट सीरीज में भारत को नहीं हराया है। इसके अलावा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 के लिहाज से भी यह मैच पाकिस्तान के लिए जरूरी है।
बांग्लादेश ने रचा था इतिहास
सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया था। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया हो। इस हार के साथ ही पाकिस्तान का घरेलू मैदान पर लगातार टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड टूट गया था।दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही 12 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में तेज गेंदबाज शाहीद शाह अफरीदी को जगह नहीं दी गई है। जबकि लेग स्पिनर अबरार अहमद को बुलाया गया है। आइए जानते हैं दूसरा टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान बोर्ड का बड़ा फैसला, दर्शक जुटाने के लिए आई ये नौबत
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कब खेला जाएगा?
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार, 30 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा।