मोहम्मद रिजवान का लाजवाब कैच, बाबर आजम के मुंह के सामने हवा में लपकी गेंद, पूर्व कप्तान ने लगा लिया गले, देखें Video
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद रिजवान की किस्मत उनका साथ दे रही है। रिजवान ने इस मैच में पहले बल्ले से तबाही मचाई और बांग्लादेश की हालत खराब कर दी। इसके बाद विकेटकीपिंग से एक शानदार कैच लपकते हुए बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत से महरूम कर दिया रिजवान का ये वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया है। रावलपिंडी में खेले जा रहे मैच में मेजबान टीम को यहां तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया मोहम्मद रिजवान की शानदार पारी ने। बल्ले से छाने के बाद रिजवान विकेटकीपिंग में भी छा गए। इस मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को उन्होंने एक शानदार कैच लपका।
पाकिस्तान ने इस मैच में अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 448 रनों पर घोषित कर दी। रिजवान ने 171 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 239 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा तीन छक्के मारे। सउद शकील ने 141 रनों की पारी खेली।
रिजवान का हैरतअंगेज कैच
बांग्लादेश ने तीसरे दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 27 रनों के साथ की। टीम के खाते में चार रनों का ही इजाफा हुआ था कि टीम के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन पवेलियन लौट गए। उनको वापस भेजने में बहुत बड़ा हाथ रिजवान का था। नसीम शाह ने गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। गेंद जाकिर से काफी दूर थी, लेकिन उन्होंने इस गेंद को कट करना चाहे। इसी में गेंद उनके बल्ले किनारा लेकर पीछे पहली स्लिप पर खड़े बाबर आजम के पास गई।गेंद बाबर के चेहरे के ठीक सामने थी, लेकिन बाबर ने ये कैच नहीं लिया क्योंकि दाईं तरफ खड़े विकेटकीपर रिजवान ने हवा में छलांग मारी और बाबर के चेहरे के सामने से ही गेंद को लपक लिया। इसके बाद जब रिजवान उठे तो बाबर ने उन्हें गले लगा लिया। जाकिर ने 12 रन बनाए।
What a spectacular catch by Mohammad Rizwan. 🔥
Naseem Shah claims the first wicket for Pakistan. #PAKvBANpic.twitter.com/ZAZBwPSgJ2
— Shamim Sports. (@ShamimSports) August 23, 2024