PAK vs BAN: रावलपिंडी में बांग्लादेश ने रचा इतिहास, घर में घुसकर पाकिस्तान का किया क्लीन स्वीप; बने बंपर रिकॉर्ड्स
PAK vs BAN 2nd Test रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इसके साथ ही मेहमान टीम ने पाकिस्तान को घर में क्लीन स्वीप किया। सीरीज का पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीता था। सीरीज अपने नाम करने के साथ ही बांग्लादेश ने कई रिकॉर्ड भी बना लिए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इसके साथ ही मेहमान टीम ने पाकिस्तान को घर में क्लीन स्वीप किया। सीरीज का पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीता था। सीरीज अपने नाम करने के साथ ही बांग्लादेश ने कई रिकॉर्ड भी बना लिए हैं। बांग्लादेश ने घर के बाहर तीसरी बार टेस्ट सीरीज जीती है।
तीसरी बार टेस्ट सीरीज में दी मात
- इससे पहले साल 2009 में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को उनके घर में 2-0 से हराया था।
- साल 2021 में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 1 टेस्ट मैच में मात दी थी।
- विदेश में टेस्ट मैच में यह बांग्लादेश की 8वीं जीत है।
- इससे पहले बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और पाकिस्तान को 2-2 और श्रीलंका, न्यूजीलैंड को 1-1 बार हराया है।
10 मैच से नहीं देखी जीत
- पाकिस्तान को अपने होम ग्राउंड पर पिछले 10 टेस्ट में जीत नहीं मिली है।
- इस दौरान टीम को 6 में हार का सामना करना पड़ा है और 4 मैच ड्रॉ रहे हैं।
- पाकिस्तान अब अपने घर में 10 सबसे पुरानी पूर्ण सदस्य टीमों में से प्रत्येक से एक टेस्ट सीरीज हार गया है।
- सीरीज खत्म होने के बाद बांग्लादेश WTC 2023-25 पॉइंट्स टेबल में चौथे और पाकिस्तान 8वें स्थान पर आ गई है।
ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: शान मसूद ने बताया बांग्लादेश से पराजय का असली कारण, बोले- हमने पिछली हार से नहीं लिया सबक