PAK vs ENG, 2nd Test Day 2 Live: दूसरे दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड ने 239 के स्कोर पर गंवाए 6 विकेट
PAK vs ENG 2nd Test Live: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच बुधवार को मुल्तान में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने पहली पारी में 366 का स्कोर बनाया था। इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 239 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। इंग्लैंड ने 239 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। वह पाकिस्तान की पहली पारी से अभी भी 127 रन पीछे है।
दूसरे दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने शतकीय पारी खेली। वह 114 रन बनाकर आउट हुए। जो रूट ने 34 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के साजिद खान ने चार और नोमान अली ने दो विकेट लिए। दूसरे दिन स्टंप्स तक जेमी स्मिथ 12 और ब्रायडन कार्से 2 रन बनाकर नाबाद लौटे।
याद दिला दें कि पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मेजबान टीम ने डेब्यूटेंट कामरान गुलाम (118) के शानदार शतक और सैम अय्यूब (77) की उम्दा पारियों के दम पर पहले दिन स्टंप्स तक 90 ओवर में 5 विकेट खोकर 259 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए।
इसके अलावा मैथ्यू पोट्स, ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर के खाते में एक-एक विकेट आया। ध्यान हो कि पाकिस्तान को पहले टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों एक पारी और 47 रन की शिकस्त सहनी पड़ी थी। यही वजह है कि मेजबान टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है।
PAK vs ENG, 2nd Test Day 2 Live: दूसरे दिन का खेल समाप्त
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। इंग्लैंड ने 239 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लैंड अभी भी 127 रन पीछे है।
PAK vs ENG, 2nd Test Day 2 Live: इंग्लैंड का गिरा छठा विकेट
इंग्लैंड ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है। नोमान अली ने कप्तान बेन स्टोक्स को 1 के निजी स्कोर पर आउट कर बड़ा झटका दिया।
PAK vs ENG, 2nd Test Day 2 Live: इंग्लैंड ने गंवाए पांच विकेट
इंग्लैंड ने पांच विकेट गंवा दिए हैं। बेन डकेट 114 रन और जो रूट 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हैरी ब्रूक भी 9 रन बनाकर आउट हो गए। साजिद खान ने तीनों बल्लेबाजों को आउट किया।
इंग्लैंड का स्कोर- 225/5
PAK vs ENG, 2nd Test Day 2 Live: बेन डकेट का शतक पूरा
बेन डकेट ने शतक पूरा कर लिया है। 120 गेंद का सामना करते हुए उन्होंने यह शतक जड़ा। इस दौरान 15 चौके लगाए। जो रूट उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं।
इंग्लैंड की पहली पारी का स्कोर- 210/2
PAK vs ENG, 2nd Test Day 2 Live: शतक के करीब बेन डकेट
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट शतक के करीब पहुंच गए हैं। जो रूट उनका साथ निभा रहे हैं। आखिरी सत्र का खेल खेला जा रहा है। डकेट 96 रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs ENG, 2nd Test Day 2 Live: ओली पोप लौटे पवेलियन
इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा है। ओली पोप 29 रन बनाकर आउट हुए। साजिद खान ने पाकिस्तान को दूसरा विकेट दिलाया।
PAK vs ENG Test: चायकाल तक इंग्लैंड ने बनाए 88 रन
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन चायकाल तक इंग्लैंड की टीम ने 88/1 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की टीम 278 रन से पीछे चल रही है।
PAK vs ENG Live: नौमान अली ने किया जैक क्रॉली का शिकार
नौमान अली ने जैक क्रॉली (27) को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान को दिन की पहली सफलता दिलाई। क्रॉली ने बेन डकेट के साथ पहले विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। इस समय डकेट का साथ ओली पोप निभा रहे हैं।
15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 83/1। बेन डकेट 52* और ओली पोप 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs ENG Live Score: डकेट-क्रॉली के सामने पाकिस्तान पस्त
बेन डकेट और जैक क्रॉली ने इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। मुल्तान की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नजर आने लगी है। पाकिस्तान के गेंदबाज न सिर्फ तेजी से रन लुटा रहे हैं बल्कि पहले विकेट के लिए तरस रहे हैं। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद की कोई रणनीति कामयाब होती हुई नजर नहीं आ रही है।
11 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 71/0। बेन डकेट 42* और जैक क्रॉली 26* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs ENG Day 2 Live: इंग्लैंड की तेज शुरुआत
पाकिस्तान को 366 रन पर ऑलआउट करने के बाद इंग्लैंड को ओपनर्स ने तेज शुरुआत दिलाई है। बेन डकेट और जैक क्रॉली की जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की लय बिगाड़ दी है।
6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 39/0। जैक क्रॉली 16* और बेन डकेट 21* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs ENG, Day 2 Live Score: पाकिस्तान 366 रन पर ऑलआउट
पाकिस्तान की पारी 366 रन पर ऑलआउट हो गई है। नौमान अली आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। जैक लीच ने अली को डीप मिडविकेट पर ब्रायडन कार्स के हाथों कैच आउट कराया। अली ने 61 गेंदों में पांच चौके की मदद से 32 रन बनाए। पाकिस्तान की पहली पारी का अंत 123.3 ओवर में हुआ। इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। ब्रायडन कार्स ने तीन विकेट झटके। मैथ्यू पोट्स को दो जबकि शोएब बशीर को एक विकेट मिला।
PAK vs ENG Day 2 Live Score: कार्स ने जमाल को किया बोल्ड
लंच के बाद ब्रायडन कार्स ने पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया। कार्स ने पारी के 118वें ओवर की पहली गेंद पर जमाल को क्लीन बोल्ड किया। नौमान अली अब जाहिद महमूद के साथ डटे हुए हैं।
120 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 363/9। नौमान अली 30* और जाहिद महमूद 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs ENG, 2nd Test Day 2 Live: आमेर-नौमान ने पाकिस्तान को किया मजबूत
आमेर जमाल और नौमान अली ने पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड की टीम विकेट पाने के लिए संघर्षरत नजर आ रही है। पाकिस्तान का स्कोर भी 350 रन के पार हो चुका है।
116 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 358/8। नौमान अली 29* और आमेर जमाल 37* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs ENG, 2nd Test Day 2 Live: सलमान आघा ने बदले तेवर
पाकिस्तान के बल्लेबाज सलमान आघा ने अपने खेलने के तरीके में बदलाव किया है। उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों कार्स और पोट्स को निशाने पर लेते हुए कई शानदार चौके जमाए। पाकिस्तान को आघा के तेजी से खेलने का फायदा मिला और टीम 300 रन का आंकड़ा पार कर चुकी है। मगर तभी पोट्स ने आघा का कैच विकेटकीपर स्मिथ के हाथों कराकर इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई।
101 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 302/7। आमेर जमाल 12* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs ENG Day 2 Live Score: कार्स ने मोहम्मद रिजवान को बनाया शिकार
पाकिस्तान के लिए दूसरे दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मोहम्मद रिजवान को ब्रायडन कार्स ने विकेटकीपर स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान को छठा झटका दिया। रिजवान ने 97 गेंदों में पांच चौके की मदद से 41 रन बनाए। 21 रन के अंतर में पाकिस्तान को झटका लगा। कार्स ने पारी में अपना दूसरा विकेट चटकाया।
97 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 275/6। सलमान आघा 12* और आमेर जमाल 5* रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs ENG, 2nd Test : टी ब्रेक
पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन है। कामरान गुलाम 75 रन और सऊद शकील 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
PAK vs ENG, 2nd Test : अयूब लौटे पवेलियन
सैम अयूब आउट हो गए हैं। उन्हें मैथ्यू पॉट्स ने अपना शिकार बनाया। बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह मिडऑफ पर लपके गए। इसी के साथ पाकिस्तान ने अपना तीसरा विकेट खो दिया।
सैम अयूब- 77 रन, 160 गेंद 7x4
PAK vs ENG, 2nd Test: अयूब और कामरान टिके
शुरुआती झटकों के बाद पाकिस्तान की टीम संभल गई है। सैम अयूब और कामरान गुलाम ने टीम को संभाल लिया है। दोनों के बीच बेहतरीन साझेदारी हो रही है। इंग्लैंड के लिए ये दोनों ही बल्लेबाज परेशानी बन गए हैं।
PAK vs ENG, 2nd Test: कामरान का अर्धशतक
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे कामरान गुलाम ने टीम को मुश्किल में से निकलते हुए शानदार अर्धशतक जमाया है। 43वें ओवर की पांचवीं गेंद गुलाम ने एक रन लेकर अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।
PAK vs ENG, 2nd Test : अयूब ने ठोकी फिफ्टी
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वहीं पाकिस्तान का स्कोर भी 100 के पार पहुंच गया है। सैम अय़ूब और कामरान पर पाकिस्तान की उम्मीदें टिकी हैं।
PAK vs ENG, 2nd Test: दूसरे सेशन का खेल शुरू
दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। सैम अयूब और कामरान गुलान की जोड़ी विकेट पर है। इन दोनों से बड़ी पारियों की उम्मीद है।
PAK vs ENG, 2nd Test: पहला सेशन खत्म
पहले सेशन का खेल खत्म हो गया है। पाकिस्तान ने खराब शुरुआत से बाहर निकलते हुए अच्छी वापसी की है। लंच तक मेजबान टीम ने दो विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं। सैम अयूब 40 और कामरान गुलाम 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।
PAK vs ENG, 2nd Test: पाकिस्तान की फिफ्टी पूरी
पाकिस्तान का अर्धशतक पूरा हो गया है। सलामी बल्लेबाज अयूब और कामरान गुलाम विकेट पर हैं और पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं।
PAK vs ENG, 2nd Test: मसूद आउट
जैक लीच ने पाकिस्तन को दूसरा झटका भी दे दिया है।
PAK vs ENG, 2nd Test: पाकिस्तान ने खोया पहला विकेट
पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट खो दिया है। जैक लीच ने अब्दुल्ला शफीक को पवेलियन की राह दिखाई। लीच ने शफीक को बोल्ड किया। शफीक ने सात रन बनाए।
PAK vs ENG, 2nd Test: मैच शुरू
मुल्तान में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है।
PAK vs ENG, 2nd Test: पाकिस्तान की पहले बल्लेबाजी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शान मसूद ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
PAK vs ENG, 2nd Test: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड और पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर दिया था। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार हैं।
पाकिस्तान की प्लेइंग-11- सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, आमिर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11- बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, जैक लीच, शोएब बशीर
PAK vs ENG, 2nd Test: बाबर आजम के बिना पाकिस्तान
पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में बड़े बदलाव किए हैं। बाबर आजम को टीम से बाहर कर दिया गया है। शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को भी टीम से बाहर कर दिया गया है।
PAK vs ENG, 2nd Test: पाकिस्तान की लाज दांव पर
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से मुल्तान में शुरू हो रहा है। अगर पाकिस्तान की टीम ये मैच हार जाती है तो फिर सीरीज गंवा बैठेगी। इसलिए उसके लिए ये मैच काफी अहम है।