PAK vs NZ: सेमीफाइनल मैच में चमके बाबर आजम, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जड़ा पहला अर्धशतक
PAK vs NZ सिडनी में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरकार पाकिस्तान टीम के लिए उस वक्त खुशखबरी आई जब बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का अपना पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 38 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
By Sameer ThakurEdited By: Updated: Wed, 09 Nov 2022 04:43 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सफर पाकिस्तान टीम के लिए अब तक गम और खुशी भरा रहा है। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में टीम के लिए उस वक्त खुशी का मौका सामने आया जब बाबर आजम अच्छी लय में नजर आए।
अब तक खामोश रहा बाबर आजम का बल्ला सेमीफाइनल मैच में खूब गरजा। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टी20 वर्ल्ड कप का पहला अर्धशतक जड़ा। अब तक बल्लेबाजी में संघर्ष करने वाले बाबर आजम ने 38 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, वह अपने स्कोर का ज्यादा बड़ा नहीं कर पाए और 42 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हो गए।
टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 में बाबर का प्रदर्शन
बाबर आजम की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के 5 मैच में उन्होंने 7.8 की औसत और 61.90 की स्ट्राइक रेट से केवल 39 रन बनाए थे। लेकिन जब पाकिस्तान टीम को उनकी जरुरत थी तब उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने डेरेल मिचेल की 53 और केन विलियमसेन के 46 रन की पारी की बदौलत 4 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे। इन दोनों के अलावा डेवॉन कॉनवे ने 20 गेंद पर 21 रन की पारी खेली। वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए।
👑 @babarazam258 brings up his 30th T20I half-century! 🙌#WeHaveWeWill | #T20WorldCup | #NZvPAK pic.twitter.com/UVBIDJjavH
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 9, 2022